IPL 2023 Live: मुंबई ने हैदराबाद को दिया 193 रन का लक्ष्य, कैमरून ग्रीन ने जड़ा अर्धशतक

0
213
IPL 2023 Live: Mumbai gave Hyderabad a target of 193 runs, Cameron Green hit a half-century latest sports news in hindi
Advertisement

हैदराबाद। IPL 2023 में आज 25वें मुकाबले में Mumbai Indians ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 192 रन बना लिए है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई के कैमरून ग्रीन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। वहीं, ओपनर ईशान किशन ने 38 तथा तिलक वर्मा ने 37 रन बनाए। Sunrisers Hyderabad की ओर से मार्को जेनसन ने 2 विकेट तथा भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने 1-1 विकेट लिए। हैदराबाद की टीम इस समय पॉइंटस् टेबल में 9वें तथा मुंबई की टीम 8वें स्थान पर चल रही है। दोनो टीमों के बीच आइपीएल में अब-तक कुल 19 मुकाबले खेले गए है। जिसमें Mumbai Indians ने 10 तथा हैदराबाद ने 9 मुकाबले जीते है।

PAK vs NZ: इफ्तिखार अहमद की तूफानी पारी पर फिरा पानी, आखिरी गेंद पर जीता न्यूजीलैंड

Sunrisers Hyderabad की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम(कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

Mumbai Indians की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा(कप्तान), इशान किशन(विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

Asia Cup 2023: 10 टीमों के बीच क्वालिफाई जंग शुरू, जीतने वाली टीम भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में होगी शामिल

हैदराबाद की पिच पर स्पिनर्स को मिलेगी मदद

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी है। इस मैदान पर स्पिनर्स एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, बीच में कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज को पिच पर रन बनाना आसान हो जाता है। IPL 2023 के इस मैच के दिन हैदराबाद का मौसम काफी गर्म रहेगा। हैदराबाद में मंगलवार का टेम्परेचर 40 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

SL vs IRE 1st Test: Sri Lanka ने आयरलैंड को एक पारी और 280 रन से दी करारी शिकस्त

हैट्रिक की होड़ में कौन दर्ज करेगा जीत नंबर 10?

Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad दोनों के सामने अब जीत के मूमेंटम को बनाए रखने की चुनौती है। उनके बीच जीत की हैट्रिक लगाने की होड़ रहेगी। लेकिन अफसोस कि इस इरादे में दोनों टीमों में से किसी एक को ही आज कामयाबी मिलेगी। लेकिन, जो जीतेगा उसे ना एक नंबर, ना दो नंबर बल्कि 10 नंबर जीत मिलना पक्का है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये 10 नंबर जीत क्या है। तो आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें 18 बार भिड़ी हैं, जिसमें मुंबई हो या हैदराबाद, दोनों ने ही 9-9 मैच जीते हैं। यानी अब तक टक्कर बराबरी की रही है। लेकिन, IPL 2023  के आज होने वाले 19वें मैच में जो भी जीतेगा उसे हासिल होगी जीत नंबर 10।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here