IPL 2023 Live: मार्क वुड ने छीनी दिल्ली से पहली जीत, Lucknow Super Giants ने 50 रन से हराया

0
438
IPL 2023 Live Mark Wood snatches first win from Delhi, Lucknow beat by 50 runs latest sports in hindi
Pic Credit: @LucknowIPL
Advertisement

लखनऊ। IPL 2023 में आज के दूसरे डबल हेडर मुकाबले में Lucknow Super Giants ने Delhi Capitals को 50 रन से हरा दिया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 193 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में 194 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली 20 ओवर मेें 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकीं। दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 56 रन बनाए।

IPL 2023 Live: नाइट राइडर्स पर भारी पड़े Punjab Kings, DLS मेथड से जीता मुकाबला

मेयर्स की तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Lucknow Super Giants ने अपना पहला विकेट कप्तान के एल राहुल (8) के रूप में मात्र 19 रन पर गवां दिया था। इसके बाद काइल मेयर्स ने 38 गेंदों में 73 रन की पारी खेलकर टीम पर से दवाब हटाया था। उन्होंने दीपक हुड्डा 17 के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 गेदों में 79 की धमाकेदार पारी खेली। मेयर्स के विकेट गिरने के बाद टीम थोड़ी देर के लिए बैकफुट पर चली गई थी। लेकिन, अंतिम कुछ ओवर्स में निकोलस पूरन (36) और आयुश बदोनी (18) ने तेज पारी खेलकर टीम के लिए अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया। Delhi Capitals की ओर से चेतन साकरिया और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए।

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, केन विलियमसन पूरे सीजन से बाहर!

वुड ने गेंद से बरपाया कहर

194 रनों का पीछा करने उतरी Delhi Capitals को ओपनर पृथ्वी शॉ और कप्तान डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। लेकिन, Lucknow Super Giants के मार्क वुड ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर आधी दिल्ली की टीम को पवैलियन भेज दिया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जिसमें पृथ्वी शॉ 12, मिचेल मार्श 0, सर्फराज अहमद 4, अक्षर पटेल 16 तथा चेतन साकरिया 4 जैसे खिलाड़ी शामिल थे। यह मार्क वुड के IPL करिअर का अब-तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा रवि बिश्नोई और आवेश खान ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here