IPL 2023 Live: लखनऊ ने मुंबई को दिया 178 रन का लक्ष्य, स्टोनिस ने खेली अपने IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

0
161
IPL 2023 Live: Lucknow gave Mumbai a target of 178 runs, Stoinis played the best innings of his IPL career latest sports news in hindi

मुंबई। IPL 2023 में आज 63वें मुकबले में Lucknow Super Giants ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बना लिए है। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकबले में मार्कस स्टोनिस ने 47 गेंदों में नाबाद 89 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान क्रूनाल पांड्या 42 गेंदों में 49 रन की कप्तानी पारी खेली। वे रिटायर्ड हर्ट होकर वापिस पवैलियन चले गए। मुंबई की लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने 2 विकेट लिए।

IPL 2023: बड़ी देर से लौटी भुवी की लय, लेकिन जाते-जाते बना गए बड़े रिकॉर्ड

Lucknow Super Giants की प्लेइंग-11: क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान

Mumbai Indians की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा(कप्तान), इशान किशन(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल

IPL 2023: आज LSG को खलेगी केएल राहुल की कमी, MI के खिलाफ हर जीत के रहे हीरो

मैच के नतीजे का अंक तालिका पर पड़ेगा भारी असर

IPL 2023 की अंक तालिका में अभी मुंबई इंडियंस के 12 मैच के बाद 14 अंक हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के 12 मैच में 13 अंक हैं। दोनों टीमों के बीच अंकों का फासला सिर्फ एक अंक का है। ऐसे में लखनऊ के मैदान पर खेले जाने वाले IPL 2023 के इस मुकाबले का नतीजा अंक तालिका में दोनों टीमों की सेहत पर गहरी छाप छोडऩे वाला है। मुंबई इंडियंस जीती तो उसके 13 मैच में 16 अंक हो जाएंगे। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स विजयी हुई तो उसके 15 अंक होंगे। मुकाबले के नतीजे का असर अंक तालिका में दोनों टीमों के पोजीशन पर भी पड़ेगा। मुंबई जीत के साथ दूसरे स्थान पर जा सकती है। वहीं लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर या रन रेट बेहतर कर लिया तो सीएसके को पछाड़ दूसरे नंबर पर भी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here