नई दिल्ली। IPL 2023 में आज डवल हेडर के दूसरे मैच में Kolkata Knight Riders ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट होकर 127 रन बना लिए है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान Delhi Capitals के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम की ओर से एनरिक नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए है। वहीं, कोलकता की ओर से जेसन रॉय 43 रन तथा आंद्रे रसल ने 38 रन बनाए है।
IPL 2023: सिराज के आगे बेबस हुए पंजाब के बल्लेबाज, Royal Challengers Bangalore ने 24 रन से हराया
Kolkata Knight Riders की प्लेइंग-11: जेसन रॉय, लिटन दासविकेटकीपर, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणाकप्तान, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
Delhi Capitals की प्लेइंग-11: डेविड वार्नरकप्तान, फिलिप साल्टविकेटकीपर, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार
IPL 2023: LSG की जीत के बाद भी बवाल, केएल राहुल पर पीटरसन के बयान के बाद हंगामा
अगर दिल्ली हारा तो प्लेऑफ के दरबाजे बंद
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आजमाये गए सरफराज खान को पावरप्ले के ओवरों के लिये विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है जबकि दूसरा विकल्प अनुभवी मनीष पांडे को ऊपर भेजने का हो सकता है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली Delhi Capitals अगर IPL 2023 का यह मैच हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जायेंगे। दूसरी ओर केकेआर पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार को भुलाना चाहेगी। कप्तान नितिश राणा, मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेडऩे की काबिलियत है।