मुंबई। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Sunrisers Hyderabad ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बना लिए है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की। ओपनर विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल के बीच हुई 83 गेंदों में 140 रन की साझेदारी के बदौलत टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हुई। विवरांत ने 47 गेंदों में 69 रन तथा मयंक ने 46 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली। Mumbai Indians केे लिए आकाश मधवाल ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
Sunrisers Hyderabad की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, विवरांत शर्मा, एडेन मार्करम(कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
Mumbai Indians की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा(कप्तान), इशान किशन(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
IPL 2023: क्वालीफायर-1 में CSK का सामना गुजरात से, इस बार धोनी करेंगे हिसाब चुकता
मुंबई जीत जाएं और आरसीबी हार जाए तो आराम से बन जाए बात
IPL 2023 की पॉइंट्स टैली में मुंबई इंडियंस के फिलहाल 14 अंक हैं। ऐसे में अगर वो सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देते हैं तो उनके कुल 16 पॉइंट हो जाएंगे। हालांकि, प्लेऑफ में जाने का रास्ता तभी क्लियर होगा जब उनकी जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वाले अपना मैच गुजरात टाइटंस से हारेंगे।
आत्मसम्मान के लिए खेलने उतरेगी हैदराबाद
अब इतनी बड़ी जीत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दर्ज कर पाना आसान नहीं होगा। हैदराबाद के कप्तान ने पहले ही ये कह दिया है कि वो अब अपने आत्मसम्मान के लिए खेलेंगे। लेकिन, मुंबई इंडियंस बिना कोशिश के हार तो नहीं मानेगी। हैदराबाद ने IPL 2023 में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे केवल चार में जीत और नौ मैचों में हार मिली। टीम के पास आठ अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।