IPL 2023 Live: Gujrat Titans की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत, Delhi Capitals को 6 विकेट से हराया

0
378
IPL 2023 Live Gujrat Titans win second consecutive tournament, beat Delhi Capitals by 6 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @DelhiCapitals

नई दिल्ली। IPL 2023 के 7वें मुकाबले में Gujrat Titans ने Delhi Capitals को 6 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। जवाब मेें 163 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस आसान से रेन चेज में साई सुदर्शन ने 62 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

Sanjita Chanu पर NADA ने लगाया 4 साल का प्रतिबंध, पिछले साल डोप टेस्ट में हुई थी फेल

दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया निराश

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Delhi Capitals के बल्लेबाजों ने अपने खराब प्रदर्शन से प्रशंसकों को काफी निराश किया। टीम के टॉप आर्डर में पृथ्वी शॉ(7) और मिशेल मार्श(4) के फेल होने के बाद मिडिल ऑर्डर ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। टीम की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 37 रन, सर्फराज खान ने 34 गेंदों में 30 और अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में 36 रन का अहम योगदान दिया। Gujrat Titans की ओर से राशिद खान और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए।

IPL 2023: कोरोना पॉजिटिव हुए Akash Chopra, कुछ दिन के लिए कमेंट्री से रहेंगे दूर

मिडिल ऑर्डर ने दिलाई जीत

163 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Gujrat Titans के बल्लेबाजों ने शुरुआती समय में टीम ने अपने 3 बड़े विकेेट जल्दी गवां दिये थे। ओपनर ऋद्धिमान साहा(14), शुभमन गिल(14) और कप्तान हार्दिक पांड्या(5) ने अपने विकेट मात्र 54 रन पर गवां दिये थे। लेकिन, इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए साई सुर्दशन और विजय शंकर ने 44 गेंदों मे 53 रन की साझेदारी कर टीम को मुसीबत से उबारा। विजय 23 गेदों में 29 रन बनाकर LBW आउट हो गए। वहीं, साई सुदर्शन ने 48 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए। छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने 16 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिला दी। Delhi Capitals की ओर से एनरिक नॉर्खिया ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके अलावा मिशेल मार्श और खलील अहमद ने भी 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here