अहमदाबाद। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Gujrat Titans ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 176 रन बना लिए है। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा इस मुकाबले में Rajasthan Royals के खिलाड़ियों का फिल्डींग और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के लिए संदीप शर्मा ने 2 तथा ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और एडम जैम्पा ने 1-1 विकेट लिए। वहीं, गुजरात की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 45 और डेविड मिलर ने 46 रन की पारी खेली।
Gujrat Titans की प्लेइंग-11: रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या(कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
Rajasthan Royals की प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन(कप्तान-विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
Ligue 1: लेंस को हराकर टॉप पर पहुंची PSG, मेसी और एम्बाप्पे ने दागे 1-1 गोल
कैसे हैं पिच के मिजाज
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बरसते हैं और बल्लेबाजों की फुल मौज होती है। IPL 2023 में KKR और गुजरात के बीच इसी मैदान पर खेले गए आखिरी मुकाबले में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई थी। कोलकाता ने रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 205 रनों का टारगेट चेज कर डाला था। ओस भी इस मुकाबले में अहम रोल अदा कर सकती है।
IPL 2023: दिल्ली की लगातार 5 वीं हार, Royal Challengers Bangalore ने 23 रन से हराया
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम भारी
IPL 2023 में अहमदाबाद के इस मैदान पर अबतक कुल 10 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 6 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली है, जबकि 4 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। पहली पारी में इस मैदान पर औसत स्कोर 160 का रहता है। वहीं, दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 137 का हो जाता है।