IPL 2023 Live: गुजरात ने मुंबई को दिया 234 रन का लक्ष्य, शुभमन ने जड़ा सीजन का तीसरा शतक

0
101
Advertisement

अहमदाबाद। IPL 2023 में क्वालिफायर-2 में Gujrat Titans ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 233 रन बना लिए है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 60 गेंदों में 129 रन की तूफानी पारी खेली। यह शुभमन का इस सीजन में तीसरा शतक है। वहीं, साई सुदर्शन 31 गेंदों में 43 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। कप्तान हार्दिक ने 13 गेंदों में 28 रन की आतिशी पारी खेली।

IPL 2023: मुंबई और गुजरात के पास है मजबूत बैटिंग ऑर्डर, टीम को फाइनल में पहुँचा सकते है ये खिलाड़ी

Mumbai Indians की प्लेइंग-11: रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या(कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

Gujrat Titans की प्लेइंग-11: इशान किशन(विकेटकीपर), रोहित शर्मा(कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

IPL 2023: GT की यह कैसी रणनीति, 6 करोड़ के खिलाड़ी को पूरे सीजन बैंच पर बिठाया
दोनों टीमों के बीच हुए 3 मुकाबलों में से मुंबई ने 2 जीते

प्लेऑफ में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी, लेकिन आईपीएल के लीग स्टेज में अब तक 3 बार दोनों टीमें भिड़ी हैं, 2 में मुंबई और एक बार गुजरात को जीत मिली। IPL 2023 में दोनों के बीच 2 मैच हुए, एक-एक दोनों टीमों ने जीते। अहमदाबाद में हुआ मुकाबला गुजरात ने जीता था। मुंबई की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने की वजह से गेंदबाजी कमजोर हो गई थी, लेकिन क्रिस जॉर्डन और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने लय वापस हासिल की। एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश मधवाल ने 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। स्पिन में अनुभवी पीयूष चावला अपनी छाप छोडऩे में कामयाब हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here