बैंगलोर। IPL 2023 में आज दूसरे डबल हेडर में Royal Challengers Bangalore ने Mumbai Indians को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में शानदार जीत से आगाज किया है। बैंगलौर के चिन्नास्वामि स्टेडियम में हुए इस सुपरहिट मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलौर ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
IPL 2023 Live: राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रन से हराया, चहल ने लिए 4 विकेट
तिलक वर्मा का वन मैन शो
IPL 2023 में अपने पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Mumbai Indians की शुरुआत काफी खराब रही थी। इस मुकाबले में मुंबई ने अपने मात्र 48 रन पर अपने 4 विकेट ईशान किशन(10), कैमरून ग्रीन(5), रोहित शर्मा(1) और सूर्यकुमार यादव(15) के रूप में गवां दिए थे। लेकिन, इसके बाद तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 46 गेंदों में सर्वाधिक 84 बनाए। जिसकी बदौलत मुंबई की टीम 171 रन के स्कोर तक पहुँच सकी। तिलक ने अपनी पारी में 4 छक्के और 9 चौके लगाए। बैंगलौर की की ओर से कर्ण शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल, अक्षदीप, रीस टॉपली और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए।
NZ vs Sri Lanka 1st T-20: सुपर ओवर में Sri Lanka की आसान जीत, न्यूजीलैंड को 2 गेंदों में हराया
विराट और डू प्लेसी की तूफानी साझेदारी
172 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे बैंगलौर के कप्तान फाफ डू प्लेसी और भारतीय स्टार विराट कोहली ने अपनी शानदार पारी के बदौलत टीम को एकतरफा जीत हासिल करने में मदद की। दोनों ने मिलकर 89 गेंदों में 148 रन जोड़े। यह IPL 2023 की सबसे बड़ी साझेदारी है। फाफ ने 43 गेंदों में 73 रन तथा विराट कोहली ने 49 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। Mumbai Indians की ओर से कैमरून ग्रीन और अरशद खान ने 1-1 विकेट लिए।