IPL 2023 Live: चेन्नई ने दिल्ली को दिया 168 रन का लक्ष्य, मिचेल मार्श ने झटके 3 विकेट

0
296
IPL 2023 Live: Chennai gave Delhi a target of 168 runs, Mitchell Marsh took 3 wickets latest sports news in hindi

चेन्नई। IPL 2023 में आज 55वें मुकाबले में Chennai Super Kings ने 20 ओवर में 8 विकेट खोेकर 167 रन बना लिए है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहेे इस मुकबाले में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली की सधी हुई गेंदबाजी के सामने चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज 25 रन से ऊपर नहीं बना पाया। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने 3 ओवर में 18 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अक्षर पटेल नेे 2 विकेट तथा कुलदीप यादव, खलील अहमद और ललित यादव ने 1-1 विकेट चटकाए। वहीं, चेन्नई के लिए इंपेक्ट प्लेयर के रूप में आए शिवम दुबे ने 12 गेंदों में सर्वाधिक 25 रन बनाए।

IPL 2023 में गुमनाम से हो गए 155-156 किमी रफ्तार से गेंद फेंकने वाले उमरान

Delhi Capitals की प्लेइंग-11: डेविड वार्नर(कप्तान), फिलिप सॉल्ट(विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, एक्सर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा

Chennai Super Kings की प्लेइंग-11: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(विकेटकीपर-कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

Asian Weightlifting Championships 2023: भारत के खाते में 3 पदक, अभियान समाप्त
आज का मैच अंकतालिका पर डालेगा कितना असर?

साफ है कि प्लेऑफ के मिजाज से बेहद अहम इस मैच में कुछ भी हो सकता है। चेन्नई अपने घर में खेलते हुए हार भी सकती है और दिल्ली जीत भी सकती है। चेन्नई की टीम अगर दिल्ली को हराने में कामयाब रही तो वो 12 मैच में 15 अंको के साथ IPL 2023 के प्लेऑफ के टिकट के और करीब पहुंच जाएगी। नंबर दो की पोजीशन पर वो बनी भी रहेगी। लेकिन, अगर दिल्ली ने चेन्नई को हरा दिया तो वो 11 मैच में 10 अंक लेकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखेगी। साथ ही अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान से थोड़ा ऊपर भी चढ़ जाएगी। जबकि हारने पर चेन्नई के 13 अंक ही रहेंगे और वो दूसरे स्थान पर ही रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here