IPL 2023 Live: हैदराबाद ने बैंगलोर को दिया 187 रन का लक्ष्य, क्लासेन ने जड़ा अपना पहला शतक

0
37
IPL 2023 Live: Hyderabad gave Bangalore a target of 187 runs, Klaasen scored his first century latest sports news in hindi

हैदराबाद। IPL 2023 में आज 65वें मुकाबले में Sunrisers Hyderabad ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 186 रन बना लिए है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में 104 रन बनाकर अपना पहला आइपीएल शतक जड़ा। Royal Challengers Bangalore की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 2 ओवर में 13 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, शहबाज अहमद और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

IPL 2023: अथर्व तायडे का फैसला बना पंजाब की हार का कारण, छिड़ी नई बहस

Sunrisers Hyderabad की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम(कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी

Royal Challengers Bangalore की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत(विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज

IPL 2023: समीकरण काफी टेढ़े है, लेकिन पंजाब अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार

दिल्ली की तरह धमाल करने के इरादे से उतरेगी हैदराबाद

एसआरएच टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनने के बाद आत्मसम्मान के लिए खेलेगी। टीम IPL 2023 के अपने बाकी दो मैचों में जीत दर्ज करके अपने प्रशंसकों को खुश होने का मौका देना चाहेगी। टीम इस सत्र में बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग दोनों में ही विफल रही है। बल्लेबाजी में हेनरिच क्लासेन और कुछ हद तक राहुल त्रिपाठी के अलावा कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। कप्तान एडेन मार्कराम के खराब फॉर्म ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी। हैरी ब्रुक शुरुआती मैचों के प्रदर्शन को जारी नहीं रख सके जबकि मयंक अग्रवाल बुरी तरह से विफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here