IPL 2023: राजस्थान और बैंगलोर के मैच में होगी रनों की बरसात, ये खिलाड़ी मैच पलटने में माहिर

0
240
IPL 2023: It will rain runs in the match between Rajasthan and Bangalore, this player is expert in turning the match latest sports news in hindi

जयपुर। IPL 2023 के लीग मैचों को खत्म होने में अब कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में प्लेऑफ मेें क्वालिफाई होने के लिए सभी टीमों के बीच जंग छीड़ी हुई है। 10 टीमों के बीच चल रही इस रेस में से हैदराबाद और दिल्ली अब बाहर हो चुकें है। प्लेऑफ में खेलने वाली 4 टीमों में से चेन्नई और गुजरात लगभग क्वालिफाई कर चुकें है। बाकी बची 2 टीमों के लिए अब भी 6 टीमों के बीच जंग जारी है। आज डबल हेडर में होने वाले दो मैचों में किसी एक टीम का रेस से बाहर होना तय है। पहले मुकाबले में राजस्थान और बैंगलौर तथा दूसरे मुकाबले में चेन्नई और कोलकता के बीच होने वाले नॉक आउट मैच यह तय कर देगा कि, कौन-सी टीम इस रेस में अब-भी मौजूद है।

IPL 2023: राजस्थान के सामने आज होगी बेंगलुरू की चुनौती, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IPL 2023 में आज जयपुर में होने जा रहे Rajasthan Royals और Royal Challengers Bangalore के बीच आर या पार की लड़ई है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान की टीम अपनी पिछली हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। वहीं, बैंगलौर अपनी पहली ट्रॉफी को पाने के ख्वाब को जिंदा रखना चाहेगी। आज दोनों में से जो भी हारेगा। वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब-तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें बैंगलौर ने 14 मैच तथा राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। आज के मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाडियों पर सभी की निगाहें रहेगी। यह सभी वह खिलाड़ी हैं। जिन्हें मैच पलटने में महारत हासिल है।

IPL 2023: चेन्नई से आज भिड़ेगी कोलकाता, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

जबरदस्त फॉर्म में है राजस्थान के ये खिलाड़ी

IPL 2023 की सबसे संतुलित टीम राजस्थान के पास अच्छे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। टीम के पास एक से एक दिग्गज गेंदबाज तथा बल्लेबाज मौजूद है। जो अपने प्रदर्शन के बल पर मैच को अपनी टीम की झोली में डाल सकते हैं। पहले बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर यशस्वी जेसवाल इस समय अपने करिअर के शिखर पर चल रहे है। वे इस सीजन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर है। अपने शॉर्ट सलेक्शन और टाइमिंग के दम पर वे किसी भी गेंदबाज के लिए मौजूदा समय में सबसे बड़ी परेशानी है। यशस्वी अब-तक 12 मैचों में 52.27 की औसत के साथ 575 रन बना चुके हैं। जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।

IPL 2023: क्या कहता है प्लेऑफ का गणित, यहां पढ़िए टीमों की स्थिति

वहीं, उनके पार्टनर जोस बटलर भी अब अपने फॉर्म में वापसी कर चुकें है। IPL 2023 में हैदरबाद के खिलाफ 95 रन की शानदार पारी खेलने के बाद वे अब जबरदस्त लय में नजर आ सकते है। जोस इस समय ऑरेंज कैप की रेस में 12 मैचों में 392 रन बनाकर 8वें स्थान पर चल रहे है। राजस्थान के इन दो बल्लेबाजों के साथ कप्तान संजू सैमसन भी अपनी पुुरानी लय प्राप्त कर चुके है। लगातार दो मैचों में बड़ी पारी खेलने के बाद वे आज के मैच में बैंगलौर के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। संजू ऑरेंज कैप की रेस में 356 रन बनाकर 13वें स्थान पर मौजूद है।

IPL 2023: क्लासेन पर भारी जुर्माना, अमित मिश्रा पर भी कार्रवाई

IPL 2023 में राजस्थान की गेंदाबाजी की बात करें तो टीम के पास युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की स्पिनर जोड़ी मौजूद है। जो अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को चकमा देनेे में विश्व प्रसिद्ध है। दोनों ही स्पिन गेंदबाज इस समय पर्पल कैप की रेस में टॉप-10 में बनें हुए है। चहल 12 मैचों में 21 विकेट लेने के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, अश्विन 12 मैचों में 14 विकेट लेकर 10वें स्थान पर है। वहीं, तेज गेंदबाजी में टीम के पास ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा जैसे मैच विजेता बॉलर है। एक ओर क्रिकेट के महान गेंदबाजों में शमिल बोल्ट अपनी लाइन और लेंथ से शुरुआती ओवर में विकेट चटकाते है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज संदीप अपनी नकल बॉल और शानदार वेरिएशन के दम पर टीम को किसी भी समय विकेट दिलाने में माहिर है।

IPL 2023: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई दिल्ली, Punjab Kings ने 31 रन से हराया

बैंगलौर के पास है मैच पलटने वाले खिलाड़ी

अपनी फैन फॉलोइंग के लिए जाने वाली आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीम बैंगलौर के पास हर सीजन की तरह IPL 2023 में भी मैच को पलटने वाले खिलाड़ी मौजूद है। टीम के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद है। जो अपने प्रदर्शन के लिए विश्व प्रख्यात है। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान फाफ डू प्लेसिस इस समय अपने आइपीएल करिअर की सबसे खतरनाक फॉर्म में है। वे ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर चल रहे है। फाफ 11 मैचों में 57.60 की औसत के साथ 576 रन बना चुके है। जिसमें 6 अर्धशतक शमिल है। आज के मैच में फाफ अपनी बल्लेबाजी से राजस्थान पर कड़ा प्रहार कर सकते है।

IRE vs BAN: टेक्टर का शतक काम नहीं आया, बांग्लादेश ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया

वहीं, उनके ओपनर साथी विराट कोहली भी अब-तक IPL 2023 में कमाल की लय में नजर आ रहे है। वे अपने साथी फाफ का अच्छा साथ निभाते हुए टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाते है। ऑरेंज कैप की रेस में विराट 11 मैचों में 420 रन बनाकर छठें स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी मौजूदा समय में अपनी जबरदस्त हिटिंग से गेंदबाजों कोे काफी परेशान किया है। वे मिडिल ओवर में आकर टीम के लिए बड़े शॉर्ट्स लगाते है। जिससे टीम पर जरा सा भी दबाव नहीं आता है।

IPL 2023: Surya ने किया विराट कोहली को ऑरेंज कैप की टॉप 5 सूची से बाहर, राशिद के सिर पर्पल कैप

टीम की गेंदबाजी की बात करें तो, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वहीं, स्पिनर्स में टीम के पास वनिंदु हसरंगा और ग्लेन मैक्सवेल जैसे शानदार ऑलराउंडर मौजूद है। सिराज और हेजलवुड जहां अपने शुरुआती ओवर में विकेट लेने में माहिर है। वहीं, हसरंगा र्मििडल ओवर में विकेट चटकाकर टीम को बैकफुट पर ला देते है। स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होने वाले इस पिच पर हसरंगा अपनी फिरकी से राजस्थान के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते है। सिराज IPL 2023 में पर्पल कैप की रेस में 9वें स्थान पर चल रहे है। वे 11 मैचों में 15 विकेट ले चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here