IPL 2023: हैदराबाद की सीजन में चौथी हार, Chennai Super Kings ने 7 विकेट से हराया

0
75
IPL 2023 Hyderabad's fourth defeat in the season, Chennai Super Kings defeated by 7 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

चेन्नई। IPL 2023 में आज 29वें मुकाबले में Chennai Super Kings ने Sunrisers Hyderabad को 7 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने इस आसान से लक्ष्य को 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

UEFA Europa League: सेविला ने मेनचेस्टर युनाइटेड को 3-0 से रौंदा, सेमाइफाइनल में जुवेंटस् से होगा सामना

Chennai Super Kings की ओर से रविन्द्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी कराते हुए सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, बल्लेबाजी में डेवन कोनवे ने नाबाद 77 रन की पारी खेलकर अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। यह चेन्नई की इस सीजन में 6 मैचों में चौथी जीत है। वहीं, हैदराबाद की 6 मैचों में यह चौथी हार है। इसी जीत के साथ चैन्नई की टीम अब पॉइंटस् टेबल में तीसरे स्थान पर तथा हैदराबाद की टीम इस हार के बाद 9वें स्थान पर आ गई है।

Asian Games में हिस्सा नहीं लेंगी भारतीय क्रिकेट टीम, व्यस्थ कार्यक्रमों के चलते लिया निर्णय

जडेजा के आगे बेबस हुए हैदराबादी बल्लेबाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजों के पास आज रविंद्र जडेजा की फिरकी का कोई जवाब नहीं था। मैच के शुरुआत से ही धीमी पारी खेल रहे हैदराबादी बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा ने 26 गेंदों में 36 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। Chennai Super Kings की ओर से रविन्द्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 22 रन देेकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा महेश थीक्षणा, आकाश सिंह और मथिशा पथिराना ने 1-1 विकेट लिए।

Kanni Thahryamal Trophy: माय ओन स्कूल और सेंट जेवियर ने जीते अपने मुकाबले

कोनवे ने लगाई अर्धशतकोें की हैट्रिक

135 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Chennai Super Kings के बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने डेवन कोनवे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 66 गेंदों में 87 रन की शानदार साझेदारी की। गायकवाड़ ने 30 गेंदों में 35 रन तथा डेवन कोनवे ने 57 गेंदों में 77 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। यह उनका इस सीजन में लगातार तीसरा अर्धशतक है। Sunrisers Hyderabad की ओर से मयंक मारकंडे ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here