IPL 2023: पूरन और प्रेरक की साझेदारी से हारी हैदराबाद, LSG ने 7 विकेट से हराया

0
58
IPL 2023 Hyderabad lost due to partnership of Puran and Prerak, LSG defeated by 7 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

हैदराबाद। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Lucknow Super Giants(LSG) ने Sunrisers Hyderabad(SRH) को 7 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदरबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ के प्रेरक मांकड़ ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 68 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में 44 रन की आतिशी पारी खेली।

IRE vs BAN: टेक्टर का शतक काम नहीं आया, बांग्लादेश ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया

क्लासेन और समद ने बचाई हैदराबाद की लाज

LSG से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने इस मैच में साधारण बल्लेबाजी की। टीम ने अपना पहला विकेट अभिषेक शर्मा(7) के रूप में सिर्फ 19 रन पर गवां दिया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने अनमोलप्रीत के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करनी चाही। लेकिन, राहुल बड़ शॉर्ट लगाने के चक्कर में 20 रन बनाकर कैच आउट हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान एडेन मार्करम ने अनमोलप्रीत के साथ एक ओर बड़ी साझेदारी करनी चाही। लेकिन, अनमोलप्रीत अमित मिश्रा की बॉल पर 36 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

IPL 2023: अकेले ही भिड़े और खूब लड़े, हारकर भी बड़ा रिकॉर्ड बना गए राशिद

वहीं, मार्करम भी अपने आप को क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं रोक पाए और 28 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद 5वें नंबर पर खेलने आए हेनरी क्लासेन ने अब्दुल समद के साथ मिलकर 40 गेंदों में 58 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। क्लासेन ने 29 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन तथा समद ने 25 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए। LSG की ओर से कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान और युधवीर सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए।

IPL 2023: Surya ने किया विराट कोहली को ऑरेंज कैप की टॉप 5 सूची से बाहर, राशिद के सिर पर्पल कैप

प्रेरक और पूरन की मैच विजय साझेदारी

183 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे LSG के बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने सिर्फ 12 रन पर काइल मेयर्स का विकेट गवां दिया था। इसके बाद क्विंटन डी कॉक29 भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकें। तीसरे नंबर पर खेलने आए प्रेरक मांकड़ ने मार्कस स्टोनिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 73 रन की साझेदारी की। स्टोनिस 25 गेंदों में 40 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, प्रेरक ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर मात्र 23 गेंदों में 58 रन जबरदस्त साझेदारी की। प्रेरक ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 68 रन तथा पूरन ने 13 गेंदों में 44 रन की आतिशी पारी खेली। हैदराबद के लिए ग्लेन फिलिप्स, मयंक मार्कंडे और अभिषेक शर्मा ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here