IPL 2023: Gujrat Titans प्लेऑफ के लिए हुई क्वालिफाई, लखनऊ को 56 से दी करारी शिकस्त

0
291
IPL 2023 Gujrat Titans qualified for the playoffs, thrashed Lucknow by 56 latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

अहमदाबाद। IPL 2023 में डबल हेडर के पहले मुकाबले में Gujrat Titans ने Lucknow Super Giants को 56 से हरा दिया है। यह लखनऊ की गुजरात के हाथों लगातार चौथी हार है। इसी जीत के साथ गुजरात की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है। गुतरात ने पहले बल्लेबजाी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में Gujrat Titans के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। ऋद्धिमान साहा ने 43 गेदों में 81 रन तथा शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंदों में 70 रन तथा काइल मेयर्स ने 32 गेंदों में 48 रन बनाए।

IPL 2023: राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जो रूट खेलेंगे अपना पहला IPL मैच

ऋद्धिमान और शुभमन ने खेली शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujrat Titans को ओपनर ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 73 गेंदों में 142 रन की लंबी साझेदारी की। यह इस सीजन की अब-तक की सबसे लंबी साझेदारी है। ऋद्धिमान साहा ने 43 गेदों में 81 रन तथा शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 25 रन तथा डेविड मिलर ने 12 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। लखनऊ के लिए आवेश खान और मोहसिन खान ने 1.1 विकेट लिए।

IPL 2023: Delhi Capitals ने बैंगलोर को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, सॉल्ट ने खेली तूफ़ानी पारी

काम ना आई क्विंटन की पारी

228 रन के विशान लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को ओपनर क्विंटन डी कॉक और काइल मेयर्स ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 88 रन जोड़े थे। काइल ने 32 गेंदों में 48 रन तथा क्विंटन ने 41 गेंदों में सर्वाधिक 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर टीम का कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। Gujrat Titans की ओर से मोहित शर्मा ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 4 विकटे लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here