IPL 2023: प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी Gujrat Titans, हैदराबाद को 34 रन से हराया

0
183
IPL 2023 Gujrat Titans became the first team to qualify for the playoffs, beat Hyderabad by 34 runs latest sports news in hindi

अहमदाबाद। IPL 2023 में आज 62वें मुकाबले में Gujrat Titans ने Sunrisers Hyderabad को 34 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। टीम ने 13 मैचों में से 9 मैच जीतकर IPL में लागतार दूसरी साल भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। जवाब मेें हैदराबाद की टीम विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबाद के एनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में सर्वाधिक 64 रन बनाए। वहीं, गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट झटके।

IRE VS BAN 3rdODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड को सीरीज में 2-0 से हराया, इस जीत से ICC की सुपर लीग समाप्त

शुभमन के शतक से मजबूत हुआ गुजरात

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Gujrat Titans की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर ऋिद्धिमान साहा के रूप में 0 पर ही गवां दिया था। इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 गेंदों में 147 रन की शतकीय साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 47 रन तथा शुभमन गिल ने 58 गेंदों में 101 रन की शानदार पारी खेली। इतनी अच्छी स्थिति में आने के बावजूद टीम ने सिर्फ 40 रन के भीतर ही 8 विकेट गवां दिये। जिसमें 4 विकेट आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए। भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए। इसके अलावा मार्को जेनसन, टी नटराजन और फजल-हक-फारूकी ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

IPL 2023 होगा धोनी का आखिरी आईपीएल, चेपॉक में दिए ‘विदाई’ के संकेत!

हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी

189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजों ने इस सीजन में पिछले मैचों की तरह इस मैच में खराब बल्लबजी की। टीम ने एक समय पर अपने 7 विकेट मात्र 57 रन पर गवां दिये थे। पूरी तरह से बैक फुट पे जा चुकी हैदराबाद के लिए एनरिक क्लासेन ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर पारी को आगेे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 47 गेंदों में 68 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। क्लासेन ने 44 गेंदों में सर्वाधिक 64 रन बनाए। वहीं, क्लासेन का अच्छा साथ निभा रहे भुवनेश्वर कुमार ने 26 गेंदों में 27 रन बनाए। Gujrat Titans के लिए मोहम्मद शामी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट लिए। शमी ने 4 ओवर में 20 रन देकर तथा मोहित ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here