बैंगलौर। IPL 2023 में आज लीग के आखिरी मुकाबले में Gujrat Titans ने Royal Challengers Bangalore को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है। अब प्लेऑफ में चौथी टीम के लिए मुंबई का नाम फाइनल हो गया है। क्वालिफायर-2 में अब मुंबई का सामना लखनऊ से होगा। आज के मैच में बैंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
IPL 2023: ग्रीन के शतक से जीती Mumbai Indians, हैदराबाद को 8 विकट से दी करारी शिकस्त
बैंगलौर के चिन्नास्वामि स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में Gujrat Titans के शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़कर टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई। उन्होंने विजय शंकर के साथ मिलकर 71 गेंदों में 123 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। विजय ने विजय ने 35 गेंदों में 53 रन तथा शुभमन ने 52 गेंदों में 104 रन बनाए। वहीं बैंगलौर के लिए विराट कोहली ने सीजन का दूसरा शतक जड़ा। विराट ने 61 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली। यह उनका आइपीएल में 7वां शतक था। वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है।
विराट से शतक से मजबूत हुआ बैंगलौर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलौर के लिए आज विराट कोहली ने अपने शानदार शतक से बड़ा स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ 43 गेंदों में 67 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी थी। फाफ 19 गेंदों में 28 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल(11) और महिपाल लोमरोर(1) भी सस्ते में आउट हो गए। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए माइकल ब्रेसवेल ने विराट के साथ बड़ी साझेेदारी करनी चाही।
IPL 2023: क्वालीफायर-1 में CSK का सामना गुजरात से, इस बार धोनी करेंगे हिसाब चुकता
लेकिन, वे भी 16 गेंदों में 26 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक(0) पर आउट हो गए। इसके बाद अनुज रावत ने विराट के साथ मिलकर 34 गेंदों में 66 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अनुज ने 15 गेंदों में 23 रन तथा विराट ने 61 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी शतकीय पारी खेली। Gujrat Titans के लिए नूर अहमद ने 4 ओवर में 39 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। वहीं, यश दयाल, राशिद खान और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिए।
IPL 2023: KKR हारी लेकिन रिंकू सिंह ने जीता दिल, तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड
शुभमन ने खेली अर्धशतकीय पारी
198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे Gujrat Titans ने अपना पहला विकेट ऋद्धिमान साहा(12) के रूप में सिर्फ 25 रन पर खो दिया था। इसके बाद ओपनर शुभमन गिल ने विजय शंकर के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया था। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 गेंदों में 123 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। विजय ने 35 गेंदों में 53 रन तथा शुभमन ने 52 गेंदों में 104 रन बनाए। बैंगलौर के लिए 4 ओवर में 32 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके अलावा विजयकुमार व्यस्क और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए।