अहमदाबाद। IPL 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को शिकस्त दी। आज मैच जीतने वाली टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 28 मई को फाइनल खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम को तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ेगा।
IPL 2023: SRH को भारी पड़ा ब्रूक पर साढ़े 13 करोड़ का दांव, 11 मैचों में से 10 में रहे फ्लॉप
प्लेऑफ में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने
आईपीएल के प्लेऑफ में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले क्वालिफायर-2 मुकाबले में मुंबई की नजर फाइनल में एंट्री करने पर होगी। अब तक सर्वाधिक 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम भी लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने के लिए ताकत झोंकेगी। IPL 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रही। जबकि मुंबई की टीम चौथे नंबर पर रही। कुल मिलाकर क्वालिफायर-2 में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
IPL 2023: क्रुणाल पांड्या ने चुनी गलत प्लेइंग XI, बनी LSG की हार की वजह
गुजरात को होम ग्राउंड का मिलेगा फायदा
डिफेंडिग चैंपयिन गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में टॉप पर रहकर फिनिश किया था। IPL 2023 में टीम के 14 मैचों में 10 जीत और 4 हार से 20 पॉइंट्स थे, लेकिन क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गई। टीम को होम ग्राउंड कंडीशंस का फायदा मिलेगा। यहां टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 जीते हैं। मुंबई के खिलाफ गुजरात के विदेशी प्लेयर राशिद खान, नूर अहमद, डेविड मिलर, दासुन शनाका और अल्जारी जोसेफ में से 4 हो सकते हैं। टीम दर्शन नालकंडे की जगह शिवम मावी या अभिनव मनोहर को रख सकती है, वहीं शनाका की जगह जोसेफ को मौका दिया जा सकता है।
IPL 2023: फाइनल से पहले टेंशन में धोनी, कहीं ‘बीच’ में ना फंस जाए बात!
मुंबई ने 3 में से 2 क्वालिफायर-2 जीते
मुंबई इंडियंस ने अपने 10वें प्लेऑफ में चौथी बार क्वालिफायर-2 खेलने जा रही है। इससे पहली टीम ने 3 बार क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। टीम को 2 में जीत और केवल एक में हार मिली। ये हार भी 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली थी। 2012 से टीम ने 2 क्वालिफायर-2 खेले और दोनों जीते। 2013 में टीम ने राजस्थान रॉयल्स और 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। वहीं गुजरात पिछले साल आईपीएल में शामिल होने के बाद पहली बार क्वालिफायर-2 खेलेगी। पिछले सीजन टीम ने क्वालिफायर-1 और फाइनल जीतकर ट्रॉफी उठाई थी। IPL 2023 में आज का मैच रामांचक तो होगा ही साथ ही निर्णायक भी होगा।
IPL 2023: 5 रन और 5 विकेट, मधवाल ने की अनिल कुंबले के अटूट रिकॉर्ड की बराबरी
इस सीजन मुंबई ने 5 बार चेज किया है 200 से ज्यादा का स्कोर
टीमों की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी टॉप पर हैं। पावरप्ले में घातक गेंदबाजी कर रहें हैं। शमी ने अभी तक 26 विकेट चटकाए हैं। उनके पीछे टीम के साथ राशिद खान पड़े हुए हैं। राशिद टूर्नामेंट में अभी तक 25 विकेट ले चुके हैं। यश दयाल और मोहित शर्मा भी टीम के लिए विकेट चटका रहे हैं। वहीं, मुंबई ने इंडियंस IPL 2023 के पहले हाफ तक अपने फॉर्म से जूझ रही थी। गेंदबाज लाइन लेंथ ढूंढ रहे थे तो बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। उसके बाद मुंबई इंडियंस ने वापस लय पकड़ी। मुंबई ने इस सीजन 5 बार 200 से ज्यादा का स्कोर चेज किया है।
दोनों टीमों के बीच हुए 3 मुकाबलों में से मुंबई ने 2 जीते
प्लेऑफ में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी, लेकिन आईपीएल के लीग स्टेज में अब तक 3 बार दोनों टीमें भिड़ी हैं, 2 में मुंबई और एक बार गुजरात को जीत मिली। IPL 2023 में दोनों के बीच 2 मैच हुए, एक-एक दोनों टीमों ने जीते। अहमदाबाद में हुआ मुकाबला गुजरात ने जीता था। मुंबई की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने की वजह से गेंदबाजी कमजोर हो गई थी, लेकिन क्रिस जॉर्डन और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने लय वापस हासिल की। एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश मधवाल ने 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। स्पिन में अनुभवी पीयूष चावला अपनी छाप छोडऩे में कामयाब हो गए हैं।