IPL 2023 का पहला डबल हेडर आज, चार टीमें दिखाएंगी अपना दम

0
399
IPL 2023 first double header today, Punjab kings will face kolkata knight riders and second match between lucknow super giants and delhi capitals
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2023 का पहला डबल हैडर आज खेला जाना है। गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए धमाकेदार ओपनिंग मैच के बाद फैंस को दूसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले देखने की उम्मीद है। आईपीएल 2023 के दूसरे दिन आज दो बड़े मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मैच में पंजाब किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी। दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में फैंस का भरपूर मनोरंजन होगा। यह पंजाब और लखनऊ का होम मैच है, ऐसे में इन दोनों टीमों का पलड़ा भारी होने की उम्मीद है।

IPL 2023: धोनी की 3 गलतियां, जिसने बिगाड़ दिया CSK का खेल

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट में कांटे की जंग

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम IPL 2023 में अपने नए कप्तानों के साथ आगाज करने के लिए तैयार हैं। पंजाब ने सीजन शुरू होने से पहले भारतीय स्टार खिलाड़ी शिखर धवन को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी थी, वहीं केकेआर को मजबूरी में नीतिश राणा को कप्तान चुनना पड़ा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए जिस वजह से राणा इस सीजन में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। बात दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो अभी तक आईपीएल में 30 बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत हो चुकी है जिसमें 20 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा बनाया हुआ है।

IPL 2023: बेअसर इम्पैक्ट प्लेयर, पहले मैच में दोनों टीमों ने किया इस्तेमाल; नहीं हुआ फायदा

दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

केकेआर की तरह दिल्ली कैपिटल्स को भी IPL 2023 के इस सीजन के लिए अपना कप्तान बदलना पड़ा है। ऋषभ पंत के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद डीसी ने डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है, वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की अगुवाई केएल राहुल ही करते नजर आएंगे। लखनऊ का यह पहला होम मैच है ऐसे में वह अपने फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले सीजन दोनों मैच जीते थे, ऐसे में टीम की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। वहीं दिल्ली की टीम लखनऊ के खिलाफ पहली जीत तलाशने मैदान पर उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here