IPL 2023: RR vs DC मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर दांव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

0
271
IPL 2023 Live: Yashasvi and Butler's great partnership, Rajasthan Royals scored 199 runs for 4 wickets latest sports news in hindi

गुवाहाटी। IPL 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह टूर्नामेंट का 11वां मैच होगा। दोनों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दिन में 3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के जरिए दोनों ही टीमें अपना-अपना तीसरा मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट में राजस्थान अब तक एक मैच जीत चुकी है। वहीं दिल्ली अपनी पहली जीत की तलाश कर रही है। इस मुकाबले में दोनों टीमें किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल करेंगी, यह जानना भी जरूरी है।

IPL 2023: चरम पर होगा रोमांच, आमने-सामने होगी रोहित सेना और धोनी के धुरंधर

टॉस जीतने वाला चुनेगा बल्लेबाजी, तय होगा बैटिंग ऑर्डर

आईपीएल में अब तक राजस्थान रायल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें कुल 26 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन मैचों में दोनों ही टीमें बराबरी पर रही हैं, यानी राजस्थान और दिल्ली ने अब तक कुल 13-13 मुकाबले जीते हैं। दोनों का ही जीत प्रतिशत 50-50 का रहा है। IPL 2023 में अब तक देखा गया कि गुवाहाटी की विकेट बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। वहीं तेज गेंदबाजों को यहां कुछ मदद प्राप्त होती है। पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता रही थी। ऐसे में इस मैच में भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

IPL 2023: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर का करियर खतरे में, आईपीएल में भी फ्लॉप

दोनों टीमों के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम

दोनों टीमों की बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी मजबूत दिखाई देता है। राजस्थान के पास टॉप ऑर्डर में जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल और खुद कप्तान संजू सैमसन मौजूद हैं। वहीं दिल्ली के पास टॉप ऑर्डर में पृथ्वी शॉ मिचेल मार्श और कप्तान डेविड वॉर्नर हैं। इसके अलावा IPL 2023 में दोनों टीमों के मिडिल ऑर्डर से लेकर गेंदबाजी क्रम में भी शानदार दिखाई देती हैं। ऐसे में दोनों टीमों में किसी को पहले से विजयी घोषित कर पाना नामुमकिन सा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में कौन सी टीम बाजी मारती है।

IPL 2023: आज वीकेंड डबल धमाका, पहले मैच में राजस्थान का सामना दिल्ली से

IPL 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here