IPL 2023: डबल हेडर का दूसरा मैच DC vs RCB, कोहली का कोहराम या दिल्ली करेगी फतह

0
290
IPL 2023 Live: Bangalore gave Delhi a target of 182 runs, Virat created history by scoring 7000 runs latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2023: वीकेंड डबल हेडर का दूसरा मैच आज शाम दिल्ली और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। पिछले मैच में चमत्कारिक जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज के महत्वपूर्ण मुकाबले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहेंगी और इसके लिये बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी की स्थिति दिल्ली से बेहतर है लेकिन फाफ डु प्लेसी की टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी। दूसरी ओर शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस को कम स्कोर वाले मैच में हराने वाली दिल्ली उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

ICC Rankings: क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान बनी नं. 1 ODI टीम

दिल्ली के बल्लेबाजों को करना होगा प्रदर्शन

तीन सप्ताह बाद IPL 2023 में लौटे तेज गेंदबाज खलील अहमद और अनुभवी ईशांत शर्मा दिल्ली की जीत के सूत्रधार रहे और उसे स्पर्धा में बनाये रखा है। इस तरह की जीत के बाद किसी भी टीम का मनोबल ऊंचा होगा लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों को भी अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। पिछले मैच के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर अपने बल्लेबाजों से काफी मायूस नजर आये। भारतीय बल्लेबाजों ने खास तौर पर निराश किया है हालांकि अमन हकीम खान और रिपल पटेल ने आखिर में संघर्ष किया लेकिन वह नाकाफी था। फिल सॉल्ट के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है जबकि वॉर्नर पिछले तीन मैचों में रन नहीं बना सके हैं। अक्षर पटेल ने गुजरात के खिलाफ छठे नंबर पर बल्लेबाजी की जिन्हें ऊपर उतारा जाना चाहिये था।

Neeraj Chopra ने जीती दोहा डायमंड लीग, विश्व चैंपियन को दी मात

गौतम गंभीर से हुई झड़प को भुलाकर उतरेंगे विराट कोहली

इस मैच में विराट कोहली के खेलने से स्टेडियम खचाखच भरा रहने की उम्मीद है। उन्होंने बृहस्पतिवार को नेट पर लंबा अभ्यास किया और उसके बाद अपने नाम से बने पवेलियन में चले गए। लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद गौतम गंभीर से हुई झड़प को भुलाकर वह बेहतरीन पारी खेलना चाहेंगे। IPL 2023 में कुछ समय पहले तक कमेंट्री कर रहे केदार जाधव को आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने टूर्नामेंट के बीच में खेलने का मौका दिया है। उन्हें मध्यक्रम को मजबूती देने के लिये रखा गया है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड ने लखनऊ में अच्छा प्रदर्शन किया। स्पिनर कर्ण शर्मा ओर वानिंदु हसरंगा से भी ऐसी ही उम्मीद होगी।

IPL 2023: आज महामुकाबले से वीकेंड की शुरूआत, रोहित सेना से टकराएंगे धोनी के धुरंधर

कैसी है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच और दिल्ली का मौसम

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को बहुत रास आती है। बोलर अच्छी लाइन-लेंथ से प्रभाव डाल सकते हैं। स्पिनर्स यहां अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस पिच पर 175 से 185 का टोटल चुनौतीपूर्ण हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है। IPL 2023 मैच के दौरान आज बारिश का भी पूर्वानुमान है।

IPL 2023: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँची Gujrat Titans, राजस्थान को 9 विकेट दी करारी शिकस्त

रोमांचक होती जाएगी प्लेऑफ की जंग

लीग अब अपने दूसरे हाफ में प्रवेश कर चुकी है और गुजरते मैचों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग रोमांचक होती जाएगी। IPL 2023 अंक तालिका में दिल्ली अंतिम स्थान पर है और अब चमत्कार से ही वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन यदि मेहमान टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो वह वह टॉप-4 में जगह बना लेगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में कम स्कोर का बचाव करते हुए जीत हासिल की थी और यहां दोनों ही अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here