नई दिल्ली। IPL 2023 में आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली की टीम अपने ही घर यानी अरुण जेटली स्टेडियम में पंजाब किंग्स से टक्कर लेगी। इस सीजन में इन दोनों टीमों की ये पहली भिड़ंत भी है। प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैच में जीत दर्ज करके पंजाब किंग्स के समीकरणों को बिगाडऩे और अपनी धुंधली उम्मीदों को कायम रखने की कोशिश करेगी। दिल्ली ने अभी तक 11 मैचों में केवल चार मैच जीते हैं और अगर वह अपने बचे हुए तीनों मैच में जीत भी दर्ज करता है तब भी उसके 14 अंक होंगे जो कि शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए संभवत: पर्याप्त नहीं होंगे।
IPL 2023: Surya ने किया विराट कोहली को ऑरेंज कैप की टॉप 5 सूची से बाहर, राशिद के सिर पर्पल कैप
पंजाब को जीतना ही होगा आज का मैच
पंजाब किंग्स की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। उसके IPL 2023 के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हैं और उसे प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी। आज दिल्ली के खिलाफ जीतने पर टीम सीधे नंबर-5 पर पहुंच जाएगी। दिल्ली के बाद टीम के 2 मुकाबले बाकी रहेंगे। 17 मई को टीम फिर दिल्ली के खिलाफ ही खेलेगी और अंत में राजस्थान के खिलाफ भी उन्हें एक मैच खेलना है। सभी मुकाबले जीतने और बेहतर रन रेट रखने पर टीम प्लेऑफ में पहंच जाएगी। बचे हुए 3 में से एक भी मुकाबला हारने पर पंजाब को अपने रन रेट के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं 2 या उससे ज्यादा मुकाबले हारने पर टीम टॉप-4 की रेस से बाहर हो जाएगी।
IPL 2023: अकेले ही भिड़े और खूब लड़े, हारकर भी बड़ा रिकॉर्ड बना गए राशिद
धुंधली उम्मीदों के साथ खेलने उतरेगी दिल्ली
दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं। उनके IPL 2023 के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। आज पंजाब को बेहतर रन रेट से हराने पर टीम नंबर-6 पर पहुंच सकती है। पंजाब के बाद टीम के 2 मैच बाकी रहेंगे। एक फिर से पंजाब के खिलाफ और एक राजस्थान के खिलाफ। इनमें भी जीतने और बेहतर रन रेट रखने के बाद भी प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए टीम को बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना ही होगा। ऐसे में टीम चाहेगी कि गुजरात, चेन्नई और मुंबई अपने ज्यादा से ज्यादा मैच जीते और इनके अलावा बाकी टीमें 12-13 पॉइंट्स से ज्यादा हासिल न कर सके। तभी दिल्ली क्वालिफाई कर पाएगी। पंजाब से आज हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
IPL 2023: डबल हेडर का पहला मुकाबला SRH vs LSG, दोनों टीमों को जीत जरूरी
बल्लेबाजों की खराब फार्म से जूझ रही है दिल्ली
दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या उसकी टीम में शामिल भारत के बल्लेबाजों का नहीं चल पाना। उसकी टीम अपने विदेशी खिलाडिय़ों कप्तान डेविड वॉर्नर, विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट और मिशेल मार्श पर काफी निर्भर है। IPL 2023 में दिल्ली के मध्यक्रम में शामिल भारतीय बल्लेबाजों में मनीष पांडे, रिपल पटेल और अमन खान जैसे खिलाड़ी शामिल है। लेकिन, ये सभी अभी तक परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। मध्यक्रम के बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे हैं और साथ ही बड़े शॉट भी नहीं खेल पा रहे हैं जिससे टीम को नुकसान हो रहा है।
पंजाब की टीम अब भी शिखर धवन पर निर्भर
पंजाब की टीम बल्लेबाजी में अब भी कप्तान शिखर धवन पर निर्भर है जिन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। लेकिन, यही बात उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह के बारे में नहीं कही जा सकती है। IPL 2023 में भानुका राजपक्षे चोट से वापसी करने के बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अभी तक अच्छा नमूना पेश किया है।















































































