बेंगलुरू। IPL 2023: शनिवार का दिन यानी आईपीएल में डबल मजा और दोगुना रोमांच। एक नहीं दो-दो मैच और उसी कड़ी में पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। बेंगलुरु में होने वाले इस मुकाबले का वैसे असली रोमांच दिल्ली की टीम और दिल्ली वाले लडक़े के बीच की भिड़ंत देखने में हैं। यहां दिल्ली वाले लडक़े से मतलब विराट कोहली से है, जो कि आरसीबी के लिए बल्ला घुमाएंगे। अपने शहर की टीम के खिलाफ रन बरसाएंगे।
IPL 2023: काम ना आई रिंकू और नीतीश की आतिशी पारी, Sunrisers Hyderabad ने कोलकाता को 24 रन से हराया
दिल्ली का सीजन में 5वां और आरसीबी का चौथा मुकाबला
IPL 2023 में ये दिल्ली और बैंगलोर की पहली भिड़त होगी। वहीं सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपना 5वां मैच खेलेगी। इससे पहले खेले चारों मैच उसने गंवाए हैं। यानी इस टीम की जीत का खाता अभी नहीं खुला है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स चौथे मैच में खेलती दिखेगी। इससे पहले खेले 3 में से ये 1 मुकाबला जीती है जबकि 2 हारी है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में आरसीबी का पलड़ा भारी
आईपीएल की पिच पर दोनों टीमें अब तक 27 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें से 16 बार जीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम रही है और 10 बार बाजी दिल्ली कैपिटल्स ने मारी है। वहीं 1 मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा। जहां तक पिछली 5 भिड़ंत की बात है, तो उसमें भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा 3-2 से दिल्ली कैपिटल्स पर भारी है। साफ है कि आंकड़ों में दिल्ली की टीम उन्नीस और आरसीबी 20 दिखती है। इस फर्क का मतलब ये भी है कि दिल्ली की टीम पर दिल्ली वाले लडक़े यानी विराट कोहली का जादू सिर चढक़र बोला है। ऐसे में आज IPL 2023 के मुकाबले में भी कोहली पर सबकी निगाहें होंगी।
Monte Carlo Masters 2023: उलटफेर का शिकार हुए जोकोविच, सितसिपास और मदवेदेव
मैच नंबर 20 की पिच का मिजाज
दिल्ली और बैंगलोर की टीमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जब आमने सामने होंगी तो ये IPL 2023 का मैच नंबर 20 होगा। जहां तक चिन्नास्वामी की पिच के मिजाज का सवाल है तो ये रनों से भरी ही रहेगी। इस सीजन के पिछले दोनों मुकाबले में यहां रन बने हैं। अच्छी बात ये है कि पिच पर गेंदबाजों के लिए भी मदद है। मतलब गेंद और बल्ले में अच्छी जंग होगी। प्लेइंग इलेवन को लेकर थोड़ी ऊहापोह की स्थिति जरूर बन सकती है क्योंकि दोनों ही टीमें जीत को ललायित होंगी। दिल्ली को जीत चाहिए क्योंकि उसे लगातार 5वीं हार से बचना है। वहीं बैंगलोर को जीत घर में लगातार दूसरा मैच गंवाने बचने के लिए चाहिए होगा।