IPL 2023: दिल्ली की लगातार चौथी हार, Mumbai Indians ने 6 विकेट से हराया

0
221
IPL 2023: Delhi's fourth consecutive defeat, Mumbai Indians beat by 6 wickets latest sports news in hindi

नई दिल्ली। IPL 2023 में आज 16वें मुकाबले में Mumbai Indians ने Delhi Capitals को 6 विकेट से हरा दिया है। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवर में 172 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को ओवर की अंतिम गेंद में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले को Mumbai Indians के कैमरून ग्रीन और टिम डेविड ने 19 गेंदों में 30 रन की साझेदारी कर जिताया। ग्रीन ने 8 गेंदों में 17 रन तथा टिम ने 11 गेंदों में 13 रन की नाबाद पारी खेली।

World Cup 2023: इन दो शहरों में खेलना चाहता है Pakistan, ICC को बताई अपनी पसंद

डेविड और अक्षर की अर्धशतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को Mumbai Indians के गेंदबाजों ने काफी पेरशान किया। पारी की शुरुआत से धीमा खेल रहे दिल्ली के बल्लेबाजो ने अपना पहला विकेट पृथ्वी शॉ 15 के रूप में खो दिया था। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर 47 गेंदों में 51 रन बनाकर एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने मनीश पांडे 26 के साथ साझेदारी करनी चाही। लेकिन, मनीश कैच आउट होकर वापिस पवैलियन लौट गए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में भी वॉर्नर को कोई अच्छा साथी नहीं मिला जो उनके साथ स्कोर को आगे लेकर जाए। लेकिन, 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने अपने कप्तान का अच्छा साथ देते हुए 34 गेंदों में 67 रन की अहम साझेदारी की। उन्होंने 25 गेंदों में 54 रन की आतीशी पारी खेली। Mumbai Indians के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा रिले मेरेडिथ ने भी टीम 2 विकेट प्राप्त किये।

IPL 2023: बैंगलोर और Lucknow Super Giants के मांकडिंग मामले में हर्षा और बेन के ट्वीट वायरल

रोहित ने खेली कप्तानी पारी

173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians की शुरुआत शानदार रही थी। ओपनर ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विकेट लिए 45 गेंदों में 71 रन की साझेदारी की। ईशान ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए। ईशान के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने राहित शर्मा के साथ 50 गेंदों में 68 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की उन्होंने 29 गेंदों में 41 रन तथा रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 65 रन की शानदार पारी खेली। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने 2 विकेट तथा मुस्तफिजूर रहमान ने 1 विकेट हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here