IPL 2023: दिल्ली की लगातार 5 वीं हार, Royal Challengers Bangalore ने 23 रन से हराया

0
171
IPL 2023 Delhi's 5th consecutive defeat, Royal Challengers Bangalore defeated by 23 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

बैंगलौर। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबलेे में Royal Challengers Bangalore ने Delhi Capitals को 23 रन से हरा दिया है। चिन्नास्वामि स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बैगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 174 रन बनाए थे। जवाब में आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। बैंगलौर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। टीम के लिए डेब्यू मैच खेल रहे विजयकुमार वयशक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, दिल्ली की ओर से मनीश पांडे ने 50 रन अर्धशतकीय पारी खेली। यह दिल्ली की इस टूर्नामेंट में लगातार 5वीं हार तथा बैंगलौर की दूसरी जीत है।

IPL 2023 Live: पंजाब ने जीता टॉस Lucknow Super Giants को दिया बल्लेबाजी का न्योता, शिखर होंगे मैदान से बाहर

कोहली ने जड़ा तीसरा अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरेे Royal Challengers Bangalore के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। टीम की स्टार ओपनिंग जोड़ी विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 42 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। विराट ने 34 गेंदों में 50 रन तथा फाफ ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए थे। फाफ के आउट हो जाने के बाद विराट ने महिपाल लोमरोर के साथ 33 गेंदों में 47 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे पहुँचाया।

लोमरोर ने 18 गेंदों में 26 रन का योगदान दिया। कोहली के आउट होते ही Royal Challengers Bangalore का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फेल हो गया। हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल(24), हर्षल पटेल(6), शहबाज अहमद(20), दिनेश कार्तिक(0), और अनुज रावत(15) रन की छोटी और धीमी पारी के चलते टीम सिर्फ सम्मानजनक स्कोर तक ही पहुँच पाई। Delhi Capitals की ओर से कुलदीप यादव और मिशेल मार्श ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अक्षर पटेल और ललित यादव ने 1-1 विकेट चटकाए।

IPL 2023: लखनऊ और कोलकता ने अपनी टीम में शामिल किए 2 नए खिलाड़ी

दिल्ली के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी

175 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Delhi Capitals केे बल्लेबाजों का लगातार 5वें मुकाबले में फ्लॉप शो जारी है। घरेलू मैदान पर खेल रही बैंगलौर के गेंदबाजों ने शुरु से ही घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली पर दबाव बनाए रखा। टीम ने अपने पहले 3 विकेट पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श और यश धूल के रूप में मात्र 2 रन पर ही गवां दिये थे। इसके बाद अच्छे क्रीकेटिंग शॉर्ट लगाकर टीम पर से दबाव हटा रहे कप्तान डेविड वॉर्नर भी सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए।

शुरुआत से ही दबाव झेल रही Delhi Capitals के लिए मनिश पांडे और अक्षर पटेल ने मिलकर एक साझेदारी करनी चाही। लेकिन, अक्षर बड़ा शॉर्ट खेलने के चक्कर में 21 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद अकेले संघर्ष करते नजर आ रहे मनिश पांडे भी 38 गेंदों में सर्वाधिक 50 रन बनाकर आउट हो गए। Royal Challengers Bangalore की ओर से विजयकुमार वयशक ने अपने डेब्यू मैच में ही 4 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट तथा वनिंदु हसरंगा, वेन पर्नेल और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here