IPL 2023: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई दिल्ली, Punjab Kings ने 31 रन से हराया

0
96
IPL 2023 Delhi out of playoff race, Punjab Kings beat by 31 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

नई दिल्ली। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Punjab Kings ने दिल्ली को 31 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 136 रन ही बना सकीं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी में प्रभसिमरन सिंह ने 103 रन की शतकीय पारी खेली। उसके बाद हरप्रीत ब्रार ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 54 रन अर्धशतकीय पारी खेली।

IPL 2023: पूरन और प्रेरक की साजेदारी से हारी हैदराबाद, LSG ने 7 विकेट से हराया

प्रभसिमरन ने जड़ा अपना पहला शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Punjab Kings के लिए ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने आज एकतरफा अंदाज में पारी को संभलते हुए अपनी टीम को 167 रन तक पहुँचाया। ओपनिंग करने आए प्रभसिमरन को टीम के अन्य बल्लेबाजों को थोड़ा सा भी साथ नहीं मिला। वे अकेले ही 19वें ओवर तक क्रीज के एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 65 गेंदों में 103 रन बनाए। इस पारी के प्रभसिमरन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। दिल्ली की ओर से ईशांत शर्मा ने 3 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

IRE vs BAN: टेक्टर का शतक काम नहीं आया, बांग्लादेश ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया

दिल्ली के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

168 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली को कप्तान डेविट वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट ने शानदार शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 38 गेंदों में 69 रन की साझेदारी की। सॉल्ट ने 17 गेंदों में 21 रन तथा वॉर्नर ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए। इस साझेदारी को देखकर एक समय पर ऐसा लग रहा था कि, दिल्ली यह मैच आराम सेे जीत जाएगी। लेकिन, Punjab Kings के हरप्रीत ब्रार की फिरकी के सामने दिल्ली के बल्लेबाजों की एक ना चली। देखते ही देखते टीम ने अपने 8 विकेट मात्र 67 रन के भीतर ही गवां दिये। जिसके चलते टीम को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। Punjab Kings की ओर से हरप्रीत ब्रार ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा नाथन एलिस और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here