चेन्नई। IPL 2023 के आगाज के दौरान लगातार 5 मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दूसरे पड़ाव में जबरदस्त वापसी करते हुए 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है। अब उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपना हर लीग मैच जीतना होगा। इसी फेहरिस्त में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना अगला मुकाबला खेलने के लिए आज चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज के मैच में एक और जीत के साथ अपनी स्थिति को पुख्ता करना चाहेगी। वहीं 2 हार और एक ड्रॉ के बाद सीएसके की टीम ने पिछले मैच में ही मुंबई इंडियंस को हराकर जीत की राह पर वापसी की है। टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में जूझती नजर आई दिल्ली को हराकर वह दो अंक और लेना चाहेगी।
IPL 2023: Mumbai Indians बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, सूर्या और नेहल ने खेली आतिशी पारी
चेपॉक में चेन्नई को हराना दिल्ली के लिए आसान नहीं
चेन्नई के चेपॉक मैदान पर सीएसके और डीसी अब तक 8 बार आमने सामने हुए हैं, जिसमें सिर्फ 2 बार ही दिल्ली कैपिटल्स जीत सकी है। इसमें भी आखिरी जीत चेपॉक पर उसने साल 2010 में दर्ज की थी। आईपीएल की पिच पर दोनों टीमें ओवरऑल 27 बार टकराई हैं। और, यहां भी पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का ही भारी है। उसने 27 में से 17 मैच जीते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स को 10 में जीत मिली है। वैसे इन सारे आंकड़ों के बीच दो बातें दिल्ली के लिए राहत देने वाली है। पहला ये कि IPL 2023 में चेन्नई की टीम ने जो चेपॉक पर 5 मुकाबले खेले हैं, उसमें 3 जीते और 2 हारे हैं। और दूसरा ये कि दिल्ली ने भी टूर्नामेंट की शुरुआत भले ही लगातार 5 मैच हारकर की हो, लेकिन उसके बाद यानी पिछले 5 मैच में से फिर उन्होंने 4 जीते हैं।
Laureus World Sports Award: मेस्सी को मिला स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, अर्जेंटीना टीम ऑफ द ईयर
फ्लॉप रहा है सीएसके का मिडिल ऑर्डर
अंबाती रायुडू ने IPL 2023 के 11 मैचों में 95 रन ही बना सके हैं जबकि रविंद्र जडेजा ने 11 मैचों में 92 रन बनाए हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संक्षिप्त आक्रामक पारियां खेली हैं लेकिन वह बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आते हैं। टीम दुआ कर रही होगी कि टॉप क्रम फॉर्म में बना रहे और अहम मैचों में मध्यक्रम तक जाने की नौबत ही नहीं आए। गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ने 19 विकेट जरूर लिये हैं लेकिन उनका इकॉनामी रेट दस से अधिक का रहा है जिससे चेन्नई को कई बार नुकसान हुआ है।
IPL 2023: आखिरी पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स, लेकिन अब भी खुली है प्लेऑफ की राह
आज का मैच अंकतालिका पर डालेगा कितना असर?
साफ है कि प्लेऑफ के मिजाज से बेहद अहम इस मैच में कुछ भी हो सकता है। चेन्नई अपने घर में खेलते हुए हार भी सकती है और दिल्ली जीत भी सकती है। चेन्नई की टीम अगर दिल्ली को हराने में कामयाब रही तो वो 12 मैच में 15 अंको के साथ IPL 2023 के प्लेऑफ के टिकट के और करीब पहुंच जाएगी। नंबर दो की पोजीशन पर वो बनी भी रहेगी। लेकिन, अगर दिल्ली ने चेन्नई को हरा दिया तो वो 11 मैच में 10 अंक लेकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखेगी। साथ ही अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान से थोड़ा ऊपर भी चढ़ जाएगी। जबकि हारने पर चेन्नई के 13 अंक ही रहेंगे और वो दूसरे स्थान पर ही रहेगी।















































































