IPL 2023: Chennai Super Kings ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकता को 49 रन से हराया

0
240
IPL 2023 Chennai Super Kings hit hat-trick of victory, beat Kolkata by 49 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

कोलकता। IPL 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Chennai Super Kings ने Kolkata Knight Riders को 49 रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगा ली है। वहीं, कोलकता की यह सीजन में लगातार चौथी हार है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन का सीजन में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में कोलकता की टीम 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई। टीम की ओर से जेसन रॉय ने 61 रन की धुआंधार पारी खेली। वहीं, रिंकु सिंह ने नाबाद 53 रन बनाए।

IPL 2023: रोमांचक मैच में Royal Challengers Bangalore ने राजस्थान को 7 रन से हराया

कोनवे, रहाणे और दुबे की शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Chennai Super Kings के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में आतीशी पारियां खेली। टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कोनवे ने पहले विकेेट के लिए 45 गेंदों में 73 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी थी। गायकवाड़ 20 गेंदों में 35 रन बनाकर सुयश शर्मा की फिरकी से बोल्ड हो गए थे। वहीं, डेवन कोनवे ने 40 गेंदों में 56 रन बनाकर अपना लगातार चौथा अर्धशतक जमाया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहाणे ने शिवम दुबे के साथ मिलकर मात्र 32 गेंदों में 85 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। रहाणे ने 29 गेंदों में 71 रन तथा शिवम ने 21 गेंदों में 50 रन तूफानी पारी खेली। Kolkata Knight Riders की ओर से कुुलवंत खजरोलिया ने 3 ओवर में 44 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2023: काम ना आई सूर्या और ग्रीन की तूफ़ानी पारी, Punjab Kings ने मुंबई को 13 रन सेे हराया

कोलकता के बल्लेबाजों ने किया निराश

236 रन के विशान स्कोर का पीछा करने उतरी Kolkata Knight Riders ने अपने पहले 2 विकेट मात्र 1 रन पर गवां दिये थे। खराब शुरुआत के बाद दबाव झेल रहे कप्तान नितिश राणा(27) और वेंकटेश अय्यर(20) ने मिलकर 35 गेंदों में 45 रन की धीमी साझेदारी की। दोनों के आउट होने के बाद जेसन रॉय ने रिंकु सिंह के साथ मिलकर 37 गेंदों में 65 रन की अच्छी साझेदारी की। जेसन रॉय ने 26 गेंदों में 61 रन की धुआंधार पारी खेली थी। वहीं, रिंकु सिंह ने पारी के आखिर तक खेलते हुए 33 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। Chennai Super Kings की ओर से तुषार देशपांडे और महिश थिक्षिणा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, आकाश सिंह, रविन्द्र जडेजा, मोइन अली और मथिशा पथिराना ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here