चेन्नई। IPL 2023 में आज 17वें मुकाबले में Rajasthan Royals ने Chennai Super Kings को 3 रन से हरा दिया है। एम ऐ चिदंबरम में हुए इस रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद तक दर्शकों को बांधे रखा। टीम की ओर से डेवन कोनवे ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अंतिम 5 ओवर में रविन्द्र जडेजा और धोनी के बीच हुई 59 रन की साझेदारी ने मैच को बेहद रोमंचक बना दिया।
संदीप शर्मा द्वारा डाले गए अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे और क्रीज पर धोनी और जडेजा मौजूद थे। बावजूद इसके चेन्नई मैच 3 रन से हार गई। धोनी 32 रन तथा जडेजा 25 की नाबाद पारी खेलकर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। Rajasthan Royals के लिए रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 2-2 विकेट लिए।
Monte Carlo Masters 2023: नोवाक जोकाविच ने जीता पहला राउन्ड, सितसिपास को मिला वॉकओवर
बटलर की अर्धशतकीय पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Rajasthan Royals के बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाये थे। टीम ने अपना पहला विकेट यशस्वी जेसवाल(10) के रूप में मात्र 11 रन पर खो दिया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर सैमसन की जगह खेलने आए देवदत्त पडिकल ओपनर जोस बटलर का अच्छा साथ दे रहे थे। लेकिन, बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में वे अपना विकेट गवां बैठे। पडिकल और बटलर ने 41 गेंदों में 77 रन की अहम साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया था।
IPL 2023: दिल्ली की लगातार चौथी हार, Mumbai Indians ने 6 विकेट से हराया
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन बिना खाता खोले ही जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान के आउट होते ही 5वें नंबर पर आए रविचंद्रन अश्विन जोस बटलर का अच्छा साथ निभा रहे थे। लेकिन, वे भी पडिकल की तरह बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। अश्विन ने 22 गेंदों में 30 रन तथा जोस बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। Chennai Super Kings की ओर से रविन्द्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए।
World Cup 2023: इन दो शहरों में खेलना चाहता है Pakistan, ICC को बताई अपनी पसंद
धीमी शुरुआत के कारण हारी चेन्नई
175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Chennai Super Kings की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 10 रन पर ऋतुराज गायकवाड(8) के रूप में खो दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे ने ओपनर डेवन कोनवे के साथ 49 गेंदों में 68 रन की धीमी साझेदारी की। जिसके कारण टीम पर दबाव आ गया। रहाणे ने 19 गेदों में 31 रन तथा डेवन कोनवे ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए।
IPL 2023: बैंगलोर और Lucknow Super Giants के मांकडिंग मामले में हर्षा और बेन के ट्वीट वायरल
धीमी पारी के कारण टीम को लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए मिडिल ऑर्डर में आए शिवम दुबे(8), मोईन अली(7) और अंबाती रायडू(1) ने बड़े हिट लगाने के कारण अपने विकेट जल्दी गवां दिये। 7वें और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविन्द्र जडेजा और महेन्द्र सिंह धोनी ने 30 गेदों में 59 रन की साझेदारी कर टीम को जीतना चाहा। लेकिन, उनकी यह कोशिश नाकाम साबित हो गई। Rajasthan Royals की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 25 रन तथा युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, संदीप शर्मा और अडम जंपा ने 1-1 सफलता प्राप्त की।