IPL 2023: पंजाब को हराकर KKR ने किया धमाल, बना बड़ा रिकॉर्ड

0
243
IPL 2023 big record for Kolkata knight riders, become 2nd number team to most wins against opponent

मुंबई। IPL 2023: बीती रात हुए रोमांचक मैच में केकेआर ने आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में केकेआर के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 180 रनों का टारगेट दिया, जिसे केकेआर की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में जीत दर्ज करते ही केकेआर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

IPL 2023 में आज MI vs RCB में टक्कर, जो जीता वो सीधे नं. 3

पंजाब को 21 बार हराने में कामयाब रही केकेआर

इस मैच में केकेआर के लिए नितीश राणा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 51 रन बनाए। वहीं, मैच के अंत में आंद्रे रसेल ने 42 रनों का योगदान दिया। रिंकू सिंह ने 10 गेंदों में 21 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की वजह से ही केकेआर की टीम मैच जीतने में सफल रही। इसी के साथ केकेआर आईपीएल के इतिहास में किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। केकेआर ने IPL 2023 के इस रोमाचंक मैच के बाद अब पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मैच जीत लिए हैं।

IPL 2023: रिंकू और रसल के तूफान में उड़ी पंजाब, रोमांचक मैच में KKR ने 5 विकेट से हराया

सीएसके को छोड़ा पीछे, अब सिर्फ मुंबई ही आगे

आईपीएल में किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत मुंबई इंडियंस ने दर्ज की हैं। मुंबई ने केकेआर के खिलाफ 23 मैच जीते हैं। फिर दूसरे नंबर पर केकेआर की टीम हैं, जिसने पंजाब के खिलाफ 20 मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर सीएसके की टीम हैं, जिसने आरसीबी के खिलाफ 20 मुकाबले जीते हैं। पहले चेन्नई की टीम भी दूसरे नंबर पर थी, लेकिन IPL 2023 में बीती रात पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करते ही केकेआर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

IPL 2023: मैदान की लड़ाई सोश्यल मीडिया तक आई, विराट कोहली का करारा जवाब!

आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें

मुंबई इंडियंस: केकेआर के खिलाफ 23 मैच जीते।

केकेआर: पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मुकाबले जीते।

सीएसके: आरसीबी के खिलाफ 20 मुकाबले जीते।

मुंबई इंडियंस: सीएसके के खिलाफ 20 मैच जीते।

IPL 2023 में RR vs SRH मैच बना रिकॉर्ड तोड़, बने कई बड़े कीर्तिमान

केकेआर ने जीता रोमांचक मैच

पंजाब की टीम ने IPL 2023 के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 179 रन लगाए। इस मैच में पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने (12 रन), कप्तान शिखर धवन ने 57 रन बनाए। भानुका राजपक्षे अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन 15, जितेश शर्मा 21 और ऋषी धवन 17 रन बनाने में कामयाब रहे। आखिर में शाहरुख खान के बल्ले से 21 और हरप्रीत बरार ने 17 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here