अहमदाबाद। IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन आज शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआती गेम में आमने-सामने होंगी। एमएस धोनी एक साल बाद मैदान में एक बार फिर से नजर आएंगे और सीएसके का नेतृत्व करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या अपने पिछले साल के कारनामों को दोहराना चाहेंगे। दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत चाहेंगी। बीते सीजन में चेन्नई का सफर बहुत निराशाजनक रहा था और टीम ने 14 में से केवल चार ही मैच जीते थे वहीं गुजरात ने 14 में से 10 मैच जीते। दोनों टीमों के बीच पिछली बार 2 मैच खेले गए थे। दोनों ही मुकाबले गुजरात ने जीते थे।
Get ready for a dazzling and unforgettable evening 🎇@iamRashmika will be performing LIVE during the #TATAIPL Opening Ceremony at the biggest cricket stadium in the world – Narendra Modi Stadium! 🏟️
🗓️ 31st March, 2023 – 6 PM on @StarSportsIndia & @JioCinema pic.twitter.com/nNldHV3hHb
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
नए खिलाडिय़ों के आने से बदलेगी प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल दिसंबर में हुए ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपए खर्च करके बेन स्टोक्स को खरीदा। वहीं इस टीम ने कीवी खिलाड़ी काइल जैमिसन पर भी एक करोड़ रुपए खर्च किए। IPL 2023 में गुजरात टाइटंस ने भी इस ऑक्शन में कुछ खिलाडिय़ों पर जमकर पैसा खर्च किया। उन्होंने केन विलियमसन को दो करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा। इसके अलावा उन्होंने शिवम मावी पर भी छह करोड़ रुपए खर्च किए। नए खिलाडिय़ों के आने से टीम के प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिलेंगे।
ICC Player’s Rankings: टी-20 में राशिद का जलवा, करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर शुभमन गिल
गुजरात के ओपनर शुभमन गिल पर होंगी निगाहें
गुजरात टाइटंस के पास शुभमन गिल के तौर पर एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज है। IPL 2023 में उन्हें मैथ्यू वेड के तौर पर अच्छा साथी मिल सकता है जो कि टीम में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। तीसरे नंबर पर अनुभवी केन विलियमसन नजर आ सकते हैं जिन्हें इसी साल टीम के साथ जोड़ा गया है। हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया पर ऑलराउंडर और फिनिश्र की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी के लिए राशिद खान, शिवम मावी, आर साई किशोर, अल्जारी जोसफ, यश दयाल को शामिल किया जाएगा।
Shreyas Iyer ने किया सर्जरी से इंकार, WTC फाइनल तक फिट होने के लिए NCA पहुंचे
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम होंगे क्या बदलाव?
चेन्नई सुपर किंग्स के पास ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे के रूप में एक मजबूत सलामी जोड़ी है। पिछले सीजन में गायकवाड़ कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन टीम IPL 2023 में उनपर भरोसा बनाए रखेगी। तीसरे नंबर पर मोईन अली हैं। इसके अलावा अंबाती रायडू चौथे नंबर नजर आएंगे। हाल ही टीम के ऑक्शन में टीम से जुड़े बेन स्टोक्स का भी प्लेइंग इलेवन में रहना तय है। रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ऑलराउंडर की भूमिका में दिखाई देंगे। गेंदबाजी के तौर पर दीपक चाहर, सिमरनजीत सिंह और महीश तीक्षणा टीम में होंगे।
Madrid Spain Masters: पीवी सिंधू, श्रीकांत और साई प्रणीत का जीत से आगाज
IPL 2023 के पहले मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, आर साई किशोर, अल्जारी जोसफ, यश दयाल।
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, मोईन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह और महीश तीक्षणा।