IPL 2023: फाइनल से पहले टेंशन में धोनी, कहीं ‘बीच’ में ना फंस जाए बात!

0
90
IPL 2023 before final ms dhoni worried about csk middle order, didn’t get many chances in this season
Advertisement

चेन्नई। IPL 2023: सीएसके की टीम फाइनल में हैं पर कप्तान एमएस धोनी अब भी टेंशन में है। फाइनल का टिकट मिलने के तुरंत बाद ही उन्होंने अपनी इस टेंशन का जिक्र भी किया था। उन्होंने इशारा किया था सीएसके की उस बड़ी प्रॉब्लम की ओर जो अभी भी बनी हुई है। उन्हें कहीं ना कहीं इस बात का डर सता रहा होगा कि वो प्रॉब्लम फाइनल जीतने में रुकावट ना बन जाए। वो प्रॉब्लम है चेन्नई सुपर किंग्स का मिडल ऑर्डर जिसका सही से मैदान पर टेस्ट ही नहीं हुआ है। अब अगर सीधे फाइनल में उसके भरोसे आगे बढऩे के हालात पैदा होते हैं तो खेल खराब हो सकता है।

IPL 2023: 5 रन और 5 विकेट, मधवाल ने की अनिल कुंबले के अटूट रिकॉर्ड की बराबरी

मिडिल ऑर्डर को पूरे सीजन में नहीं मिले मौके

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के मुताबिक जो फिक्र करने वाली बात है वो है टीम का मिडिल ऑर्डर। गुजरात टाइटंस पर पहले क्वालिफायर में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा था हमारे मिडिल ऑर्डर का IPL 2023 में उतना टेस्ट नहीं हो सका है, जितना होना चाहिए था। धोनी की मानें तो खिलाडिय़ों ने सारे डिपार्टमेंट में टीम के लिए अच्छे से योगदान दिया है। जहां खड़े हैं वो उसी का नतीजा भी है। बस मिडिल ऑर्डर को पूरे मौके नहीं मिले हैं।

IPL 2023: Mumbai Indians ने लखनऊ को 81 रन से दी करारी शिकस्त, अब क्वालिफायर-2 में गुजरात से होगा सामना

ओपनिंग जोड़ी कर रही कमाल, मध्यक्रम की बारी ही नहीं

अब सवाल है कि मिडिल ऑर्डर को हाथ खोलने के पूरे मौके मिले क्यों नहीं? तो वो इस वजह से क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी- ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने ऐसा होने नहीं दिया। IPL 2023 में टीम के कुल बनाए रनों में इन दोनों का ही योगदान सबसे ज्यादा रहा। ऐसा इस वजह से क्योंकि दोनों जबरदस्त फॉर्म में है।

IPL 2023: आज तक जो कोई नहीं कर सका, ‘सर जडेजा’ ने कर दिखाया; बनाया शानदार रिकॉर्ड

फाइनल में मिडिल ऑर्डर पर आई बात तो क्या होगा?

ऋतुराज और कॉनवे का फॉर्म चेन्नई की टीम के प्लस पॉइंट है। लेकिन, उनके और थोड़े बहुत शिवम दुबे के चलते जो मिडिल ऑर्डर के बाकी खिलाडिय़ों को विकेट पर जमने और खुलकर खेलने के पूरे मौके नहीं मिले हैं, वो चिंता का विषय है। अगर IPL 2023 फाइनल में ओपनिंग जोड़ी नहीं चली और टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने का दारोमदार उन पर आता है तो सीएसके की गाड़ी का ब्रेक फेल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here