मुंबई। IPL 2023 के लिए रविवार का दिन सही मायनों में सुपर संडे साबित हुआ है। इस दिन आईपीएल इतिहास का 1000वां मुकाबला तो खेला ही गया। साथ ही डबल हेडर के दोनों मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर था। पहले मैच में जहां पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 200 प्लस का टार्गेट चेज करते हुए मात दी। फिर दूसरे मुकाबले में तो कमाल ही हो गया। मुंबई इंडियंस ने जिस तरह से जीत दर्ज की उसके बाद आईपीएल का यह 1000वां मुकाबला हमेशा के लिए यादगार बन गया। टिम डेविड के आखिरी ओवर में तीन छक्कों ने एक बार फिर से रिंकू सिंह वाले धमाल को ताजा कर दिया। सुपर संडे को कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिले। जिसके बाद पॉइंट्स टेबल से लेकर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप तक सभी के लीडरबोर्ड में बड़े उलटफेर देखने को मिले।
At the end of Match 4️⃣2️⃣ of #TATAIPL 2023, here’s how the Points Table stands! 🙌
Which position is your favourite team on currently? 🤔 pic.twitter.com/54u4I7lhrJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
फिलहाल ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल
अगर पॉइंट्स टेबल की बात कर लें तो गुजरात टाइटंस 8 में से 6 मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई है। वहीं राजस्थान ने यह मैच हारकर टॉप पोजीशन वापस पाने का मौका तो गंवाया साथ ही IPL 2023 की अंक तालिका में दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर भी खिसक गई। इसका फायदा मिला लखनऊ को और टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई। पहले मैच में पंजाब से हारने के बावजूद चेन्नई बेहतर रन रेट के कारण चौथे स्थान पर रही। वहीं पांचवीं जीत दर्ज करने के बाद 10 अंकों के साथ पंजाब किंग्स पांचवें स्थान पर पहुंच गई। इसका नुकसान उठाना पड़ा आरसीबी को जो टॉप 5 से बाहर होकर छठे स्थान पर खिसक गई। रात के मैच में शानदार जीत के बाद मुंबई ने 9वें से 7वें स्थान पर छलांग लगा दी। वहीं केकेआर और सनराइजर्स को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ।
.@ybj_19 dons the @aramco Orange cap at the end of Match 4️⃣2️⃣ of #TATAIPL 2023 🙌
Meanwhile Tushar Deshpande is leading the wicket-tally & is the @aramco Purple Cap holder 👏 pic.twitter.com/tAfTU46wXc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
यशस्वी जायसवाल को मिली ऑरेंज कैप
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 गेंदों पर 124 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने डेवोन कॉन्वे और फाफ डु प्लेसिस को पछाड़ते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। यशस्वी के नाम अब IPL 2023 में 9 मैचों में 428 रन दर्ज हो गए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर हैं आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस जिन्होंने 8 मैचों में 422 रन बनाए हैं। वहीं रविवार को पंजाब के खिलाफ नाबाद 92 रनों की पारी खेलने वाले डेवोन कॉन्वे भी लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने 9 मैचों में 414 रन बना लिए हैं।
IPL 2023: 1000 वें मैच में अंपायरिंग पर विवाद, आउट नहीं थे यशस्वी और रोहित शर्मा!
सीएसके की हार के विलेन को मिली पर्पल कैप
पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लेने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने पर्पल कैप अपने नाम की। हालांकि, एक ओवर में 24 रन देकर वह मैच के सबसे बड़े विलेन भी बने। पर अब इस लिस्ट में वह मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह से आगे निकल गए हैं। तुषार के नाम अब 9 मैचों में 17 विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद अर्शदीप सिंह ने 9 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। तीसरे स्थान पर हैं IPL 2023 के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक साबित हुए मोहम्मद सिराज। उन्होंने 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं और सोमवार को उनका सामना लखनऊ के बल्लेबाजों से होगा। यहां वह अपनी पर्पल कैप फिर से वापस पा सकते हैं।