IPL 2023 का आधा सफर तय, अब साफ होने लगी प्लेऑफ की तस्वीर

0
66
IPL 2023 35 matches being played out of 70, know the playoff scenario

मुंबई। IPL 2023 ने आधा सफर तय कर लिया है। कुल खेले जाने वाले 70 में से 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं। मतलब कि ग्रुप स्टेज पर खेले जाने वाले 14 मैचों में से भी सभी 10 टीमों ने आधे-आधे मुकाबले खेल लिए हैं। आधे मुकाबले का मतलब पहले 7 मैच। और, अब इतने ही मुकाबले ग्रुप स्टेज पर खेलने बाकी भी रह गए हैं। ऐसे में पॉइंट्स टेबल का हाल जानना जरूरी हो जाता है। पॉइंट्स टेबल का हाल बताता है कि प्लेऑफ की रेस में कौन सी टीम कहां है? किस टीम की दावेदारी मजबूत है? और, जो रेस में पिछड़े हैं, उन्हें अभी क्या करना है?

IPL 2023: आंकड़े झूठ नहीं बोलते, डेथ ओवर्स और मुंबई; यहीं मैच हार जाता है MI

फिलहाल टॉप चार में लीग की सबसे मजबूत टीमें

आईपीएल के आधे सफर के बाद पॉइंट्स टेबल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ऊपर है। उनके बाद हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर पर है। जबकि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी खुद को टॉप फोर टीमों में बनाए रखा है। IPL 2023 के प्लेऑफ में वही टीम पहुंचती है जो अंकतालिका में टॉप 4 में होती है। और, इस लिहाज से फिलहाल चेन्नई, गुजरात, राजस्थान और लखनऊ सबसे आगे है। इनमें चेन्नई और गुजरात ने 7 मैच में से 5-5 जीते हैं और इनके 10 अंक ही है। लेकिन रनरेट बेहतर होने के चलते सीएसके पहले पायदान पर है तो वहीं गुजरात दूसरे नंबर पर।

IPL 2023: आज RCB लगाएगी जीत की हैट्रिक या KKR करेगी पलटवार, मुकाबला होगा जोरदार

तीसरे और चौथे स्थान में भी सिर्फ रनरेट का फर्क

ठीक ऐसे ही हालात तीसरे और चौथे नंबर पर बरकरार राजस्थान और लखनऊ की टीम के साथ भी है। इन दोनों ही टीमों ने अब तक खेले 7-7 मैचों में से 4-4 जीते हैं और इनके 8 अंक हैं। लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से लखनऊ के मुकाबले राजस्थान एक पायदान ऊपर है। IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल में 5वें और छठे नंबर पर बैठे आरसीबी और पंजाब किंग्स के भी 8-8 अंक ही है। मतलब इन्होंने भी पहले 7 मैच में से 4-4 ही जीते हैं। लेकिन, इनके पोजीशन में फर्क रनरेट को लेकर है।

IPL 2023: मुंबई की लगातार दूसरी हार, Gujrat Titans ने 55 रन से हराया

मुंबई के खराब खेल का असर पॉइंट्स टेबल पर

मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन टूर्नामेंट में निराशाजनक चल रहा है और उसका असर अंकतालिका में उसे हेल्थ पर भी दिख रहा है। 7 मैच में से सिर्फ 3 जीतकर ये टीम 7वें नंबर पर है। इनके अलावा 8वें, 9वें और 10वें नंबर पर बैठे कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली के IPL 2023 में 7 मैच खेलने के बाद 4-4 अंक ही हैं। बस इनके बीच अंतर रनरेट का है।

World Test Championship 2023: BCCI ने घोषित की 15 सदस्यी टीम, रहाणे की हुई वापसी

प्लेऑफ की रेस में अब आगे क्या?

अब सवाल है कि पहले 7 मैच खेल लेने के बाद इन 10 टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने का प्रोसेस क्या है। मतलब अब आगे इन्हें क्या करना होगा? तो इसका बेहतर तरीका तो यही है कि सभी टीमें IPL 2023 में अपने-अपने बाकी बचे अगले 7 मैच जीत ले। लेकिन सबके लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा। चेन्नई और गुजरात फिलहाल टॉप की दो टीमें हैं। इनके 10-10 अंक हैं। मतलब ये अगले 7 में से 3 या 4 मैच भी जीतते हैं तो 16 या 18 पॉइंट के साथ ये प्लेऑफ का टिकट कटा सकते हैं। ठीक ऐसे ही तीसरे से लेकर छठे नंबर तक की टीमों को कम से कम 4 या 5 मैच जीतने होंगे।

IPL 2023: लगातार गलतियां कर रहे हैं विराट कोहली, मंडराया प्रतिबंध का खतरा

आखिरी तीन टीमों के लिए कठिन हुई राह

वही, 7वें से 10वें नंबर तक बरकरार टीमों के लिए एक तरह से अब हारना मना होगा। क्योंकि इस सोच के साथ वो खेलेंगे तो ही वो IPL 2023 की प्लेऑफ में पहुंचते दिख सकते हैं। नहीं तो फिलहाल जो उनकी स्थिति है, वहां से इनके लिए प्लेऑफ का टिकट दूर की कौड़ी ही दिखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here