नई दिल्ली। IPL 2022 में शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शाम 7:30 बजे से आमने-सामने होगी। यह आईपीएल का 36वां मैच होगा। खराब शुरुआत के बाद लगातार चार मैच जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में जब बैंगलोर के सामने उतरेगी, तो शानदार लय में चल रहे उसके युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के सामने दिनेश कार्तिक और फॉफ डुप्लेसिस जैसे दिग्गजों को रोकने की चुनौती होगी।
IPL 2022: कोलकाता के सामने होगी गुजरात की चुनौती, ये होगी रणनीति
अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में RCB ने 5 मैच जीते हैं। अनुज रावत और विराट कोहली के बल्लों से रन ना निकलने के बावजूद दूसरे बल्लेबाजों ने उसकी भरपाई की है। कप्तान फाफ और दिनेश कार्तिक का बल्ला लगातार आग उगल रहा है।
IPL 2022: दिल्ली को हरा टॉप पर पहुंची Rajasthan Royals, रनरेट सबसे अव्वल
उमरान ने इस सत्र में अपनी तूफानी गेंदों से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। उनकी तेज गति ने श्रेयस अय्यर जैसे स्थापित बल्लेबाजों को भी परेशान किया है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ इस 22 साल के गेंदबाज ने शानदार जोड़ी बनाई और दोनों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में सात विकेट झटककर मैच का रुख मोड़ दिया था। इस दोनों के अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में सनराइजर्स के पास यार्कर-विशेषज्ञ टी नटराजन और दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसेन जैसे प्रभावी गेंदबाज भी हैं। जेनसेन भी अपने कोण और विविधताओं से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं। इन गेंदबाजों के सामने शानदार लय में चल रहे अनुभवी डुप्लेसिस और कार्तिक को रोकने की चुनौती होगी।
अंक तालिका में आरसीबी अगर शीर्ष चार में है तो वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज (कार्तिक) के प्रदर्शन के कारण है। उन्होंने सात पारियों में 32,14, 44, सात, 34, 66 और 13 रन बनाए हैं और इस दौरान केवल एक बार आउट हुए हैं। इन दोनों के अलावा सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल ही आरसीबी के लिए लगातार अच्छी पारियां खेल पाए हैं। इस मैच में सब की निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी होगी जो जल्द ही खराब लय से उबरना चाहेंगे।
Uber Cup: टूर्नामेंट से हटी सिक्की रेड्डी और अश्विनी की जोड़ी, भारत को झटका
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जे सुचित / श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयांश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।