IPL 2022: सीजन की टॉप टीम Gujarat Titans का मुकाबला आज Mumbai Indians के साथ

0
257
IPL 2022 Top team of the season Gujarat Titans will face Mumbai Indians today latest sports news in hindi

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज 51वां मुकाबला Mumbai Indians और Gujarat Titans (GT) के बीच होने जा रहा है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला शाम 7ः30 बजे प्रसारित होगा। इस समय पॉइंट्स टेबल पर जहां मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 1 जीत के साथ आखिरी पायदान पर चल रहा है। वहीं, गुजरात 10 मैचों में 8 जीत और सिर्फ 2 हार के साथ में टॉप पर है। एक ओर Mumbai Indians अपना आखिरी मैच राजस्थान के खिलाफ जीतकर आ रही है। वहीं, दूसरी ओर Gujarat Titans अपना आखिरी मैच पंजाब से हारकर आ रही है।

IPL 2022: हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, Delhi Capitals ने 21 रन से हराया

खराब फॉर्म में हैं सभी खिलाड़ी

5 बार की IPL विजेता और लीग की सबसे सफल टीम Mumbai Indians इस सीजन सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है। हर सीजन अपने स्टार प्लेयर्स सके अलग हुई ये टीम इस साल सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है। कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी अपना मनोबल पूरी तरह से खो चुके हैं। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अच्छी लय में नजर नहीं आ रहा है। पूरी टीम के खिलाड़ी इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। IPL 2022 में मुंबई क्वालीफायर रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

UEFA Champions League: मैनचेस्टर सिटी को हराकर रिकार्ड 17वीं बार फाइनल में रियाल मैड्रिड

Mumbai Indians के पास में बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और डेविल्ड ब्रेविस जैसे स्टार बल्लेबाज टीम में शामिल हैं। जो आसानी से मैच के स्कोर का बड़ा बना सकते हैं। मिडिल ऑडर में टीम के पास तिलक वर्मा, कीरोन पोलर्ड और रमनदीप सिंह जैसे ऑलरांउडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनाडकट, बसिल थंपी और मुरुगन आश्विन जैसे शानदार गेंदबाज हैं।

कौन हैं Khelo India University Games में 7 गोल्ड जीतने वाले तैरान शिव श्रीधर!!

गुजरात के पास है मुंबई से ज्यादा मनोबल

IPL में इसी सीजन पहली बार खेल रही Gujarat Titans का मनोबल इस समय सबसे ज्यादा है। टीम ने अभी तक लगभग सभी मुकाबले जीते हैं। गुजरात के खिलाड़ियों का फॉर्म सभी को चोंका रहा हैं। टीम के फिनिशर हर बार अपनी टीम को मुसीबत से निकालकर जीत की दहलीज तक पहुँचा रहे हैं।

ICC ने जारी की तीनों फॉर्मेटों की रैकिंग लिस्ट, T-20 में टीम टॉप पर Team India

  • Gujarat Titans के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन में बाकी टीमों से बेहतर है। कप्तान हार्दिक पांड्या सहित सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। टीम की बात करें तो, बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में टीम के पास मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और डेविड मिलर जैसे अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं।

BCCI ने साहा को धमकाने वाले बोरिया मजूमदार पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध

वहीं, मिडिल ऑडर में अभिनव मनोहर, कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे तख्तापलट करने वाले ऑलरांउडर्स और बडे़ फिनिशर शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े गेंदबाज मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here