नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी फ्रेंचाइजियों ने अपना-अपना स्क्वॉड भी तैयार कर लिया है। मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों में कई बड़े बदलाव हुए हैं। खिलाड़ियों के फेरबदल के साथ-साथ कई टीमों के कप्तान भी बदल गए हैं। हालांकि 10 में से आठ फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने कप्तान के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन पंजाब और बैंगलोर की तरफ से अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है।
Ind vs WI T20 Series: पहले मैच में बने कई रिकॉर्ड
RCB टीम में भी हुए कई बदलाव
लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान रहे विराट कोहली ने पिछले सीजन के बाद ही कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद से फ्रेंचाइजी ने अभी तक नए कप्तान का चयन नहीं किया है। टीम में बड़े स्तर पर बदलाव हुए हैं ऐसे में उम्मीद है कि जल्दी ही कप्तान की घोषणा हो जाएगी। IPL 2022 के लिए अभी आरसीबी की कप्तानी के लिए ये तीन खिलाड़ी प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
Brazilian Footballer Robinho गैंगरेप का दोषी करार, अरेस्ट वारंट जारी
इसीलिए दिनेश कार्तिक भी कप्तानी की दौड़ में शामिल
पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस IPL 2022 में RCB के लिए खेलेंगे। लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे डुप्लेसिस को आईपीएल का अच्छा अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में कई मैच जिताऊ पारियां खेलने के साथ-साथ अपने खेल से भी काफी प्रभावित किया है। फाफ को परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालना बखूबी आता है। यही कारण है कि आरसीबी ने सीएसके को पछाड़ते हुए उन्हें सात करोड़ रुपये में खरीदा।
ग्लेन मैक्सवेल को RCB ने 11 करोड़ में किया है रिटेन