IPL 2022: CSK vs RCB मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी, सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी

0
515
IPL 2022 These records clashed in CSK vs RCB match, the biggest partnership of the season
Advertisement

नई दिल्ली। CSK vs RCB: IPL 2022 में आखिरकार चेन्नई की जीत का खाता खुल ही गया। लीग के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से शिकस्त देकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। 217 रनों का विशाल लक्ष्य लेकर उतरी बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। चेन्नई की जीत के हीरो शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा रहे। शिवम दुबे ने 95 और उथप्पा ने 88 रनों की शानदार पारियां खेलीं।

IPL 2022: उथप्पा-शिवम के तूफान में उड़ी बैंगलोर, CSK की पहली जीत

बैंगलोर की ओर से शाहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 41 रन बनाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। इस तरह चेन्नई ने 23 रन से जीत हासिल की। यह चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में 200वां मैच भी था। टीम ने जीत के साथ इसे खास तरीके से सेलिब्रेट किया। इस मैच में आईपीएल के कई नए रिकॉर्ड बने। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर:-

– उथप्पा और शिवम ने मैच में छक्कों की झड़ी लगा दी। दोनों ने मिलकर कुल 17 छक्के लगाए। इसमें से उथप्पा ने नौ और शिवम ने आठ छक्के लगाए

दुसरे टेस्ट मैच में South Africa ने Bangladesh को एकतरफा मुकाबले में 332 रनों से हराया

– इस मैच (CSK vs RCB) में 11 से 20 ओवर के बीच यानी आखिरी 10 ओवर में चेन्नई ने 156 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास में आखिरी 10 ओवर में बनाया गया तीसरा सबसे ज्यादा रन है।

– उथप्पा और शिवम दुबे के बीच 74 गेंदों पर 165 रन की साझेदारी हुई। यह इस सीजन किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बैंगलोर के फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली के नाम था। इन दोनों ने पंजाब के खिलाफ 118 रन की साझेदारी की थी। IPL में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस के नाम है। इन दोनों ने 2020 आईपीएल में पंजाब के खिलाफ 181 नाबाद रन की साझेदारी निभाई थी।

IPL 2022: हार का परचम रोकने उतरेगी Chennai Super Kings, Bengaluru लगा सकती है जीत का चौका

– 88 रन उथप्पा का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन था, जो उन्होंने 2017 में KKR से खेलते हुए राइजिंग पुणे के खिलाफ बनाए थे। वहीं, 95 नॉटआउट शिवम दुबे का हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन था, जो उन्होंने इसी सीजन पंजाब के खिलाफ बनाया था।

– 95* रन IPL में चेन्नई की ओर से बैंगलोर के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर भी है। शिवम ने इस मामले में मुरली विजय के रिकॉर्ड की बराबरी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here