IPL 2022: मुंबई से भिड़ेगी Kolkata Knight Riders, दोनों प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

0
78
IPL 2022: The second match between Mumbai Indians and Kolkata Knight Riders this season is almost out today latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 का 55वां मुकाबला आज Mumbai Indians (MI) और Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच में होने जा रहा है। मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला शाम 7ः30 बजे प्रसारित होगा। दोनों ही टीम में क्वालीफाई की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं।

दोनों टीमों के बीच अब-तक 30 मुकाबले हुए हैं। जिसमें 22 बार Mumbai Indians तथा 8 बार कोलकाता ने बाजी मारी है। इस सीजन में पिछले मैच में Kolkata Knight Riders ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था। पॉइंट्स टेबल में मुंबई 10 मैचों में सिर्फ 2 जीत और 8 हार के साथ में आखिरी स्थान पर है। वहीं, कोलकता 11 मैच में 4 जीत और 7 हार के साथ 9वें स्थान पर है।

Asian Games टलने का असर..अब नए सिरे से तैयारी करेंगे भारतीय जांबाज

खराब फॉर्म में हैं सभी खिलाड़ी

5 बार की IPL विजेता और लीग की सबसे सफल टीम Mumbai Indians इस सीजन सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है। हर सीजन अपने स्टार प्लेयर्स से अलग हुई ये टीम इस साल सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है। कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी अपना मनोबल पूरी तरह से खो चुके हैं। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अच्छी लय में नजर नहीं आ रहा है। पूरी टीम के खिलाड़ी इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। IPL 2022 में मुंबई क्वालीफायर रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

Archery Asia Cup: भारत ने भेजी युवा टीम, 16 तीरंदाज पदकों की होड़ में

Mumbai Indians के पास में बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और डेविल्ड ब्रेविस जैसे स्टार बल्लेबाज टीम में शामिल हैं। जो आसानी से मैच के स्कोर का बड़ा बना सकते हैं। मिडिल ऑडर में टीम के पास तिलक वर्मा, कीरोन पोलर्ड और रमनदीप सिंह जैसे ऑलरांउडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनाडकट, बसिल थंपी और मुरुगन आश्विन जैसे शानदार गेंदबाज हैं।

IPL 2022 : हसरंगा की फिरकी में फंसी हैदराबाद, Royal Challengers Bangalore 67 रनों से जीता

कोलकता में है तख्तापलट करने वाले ऑलराउंडर्स

पिछले साल रनरअप रहे Kolkata Knight Riders के खिलाड़ी मैच पलटने में माहिर हैं। बल्लेबाजी में टीम के पास वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, कप्तान श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स जैसे बड़े बल्लेबाज अपर ऑर्डर में मौजूद हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में नितिश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और पेट कमिंस जैसे खतरनाक ऑलरांउडर्स शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास वरूण चक्रवर्ती, रसिक सलाम और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं।

BWF Thomas Cup and Uber Cup 8 मई से, भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु

कोलकता की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रेयस अय्यर कप्तान, आरोन फिंच, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, सुनील नरेन।

Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, बासिल थंपी, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन,  टाइमल मिल्स, कीरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here