नई दिल्ली। IPL 2022 में आज डबल हेडर में पहला मुकाबला Delhi Capitals (DC) और Lucknow Super Giants (LSG) के बीच खेला जाना है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाला यह मैच दोपहर 3ः30 बजे प्रसारित होगा। पॉइंट्स टेबल में एक ओर Lucknow Super Giants 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ में तीसरे स्थान पर है। वहीं, दूसरी ओर क्वालिफाई होने के लिए संघर्ष कर रही Delhi Capitals 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ में छठें स्थान पर चल रही है। दोनों के बीच हुए पिछले मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था। उम्मीद है की दिल्ली उस हार का हिसाब आज चुकता करने उतरेगी।
IPL 2022: गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से ठोका, तेवतिया-मिलर ने दिलाई 8वीं जीत
के एल राहुल हैं शानदार फॉर्म में
Lucknow Super Giants के कप्तान के एल राहुल इस बार शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 9 मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाकर 374 रन बनाए हैं। वे इस समय ओरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। लखनऊ की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास में अपर ऑर्डर में केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे और आयुष बदोनी हैं।
IPL 2022: फिर Dhoni की शरण में Chennai Super Kings, जडेजा ने कप्तानी छोड़ी, माही को कमान
मिडिल ऑर्डर में टीम के पास दीपक हुड्डा, क्रूणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े ऑलराउंडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास में रवि विशनोई, दूशमंथा चमीरा, मार्क वुड और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। उम्मीद है की लखनऊ अपने इस जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी।
UEFA Europa League: वेस्ट हैम की हार, फ्रैंकफर्ट ने 2-1 से हराया
वॉर्नर की फॉर्म से दिल्ली को फायदा
इस सीजन में 13 साल बाद अपनी पुरानी टीम Delhi Capitals से खेल रहे ऑस्ट्रलियाई स्टार डेविड वॉर्नर इस सीजन अच्छी लय में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन 6 मैचों में 261 रन बनाए हैं। उनकी यह फॉर्म टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में साहयक साबित हो सकती है।
काउंटी क्रिकेट में Cheteshwar Pujara की शानदार फॉर्म, लगातार तीसरा शतक जमाया
टीम की बल्लेबजी की बात करें तो, अपर ऑर्डर में डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, कप्तान ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। मिडिल ओवर में टीम के पास में ललित यादव, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे तख्तापलट करने वाले ऑलराउंडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास कुलदीप यादच, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।