Royal Challengers Bangalore अब भी फाइनल की रेस में, लखनऊ का सफर खत्म

0
128
IPL 2022 Royal Challengers Bangalore still in the race for final with victory, Lucknow's journey ends latest sports news in hindi
Pic Credit: @RCBTweets

नई दिल्ली। IPL 2022 के एलीमिनेटर मुकाबले में Royal Challengers Bangalore (RCB) ने Lucknow Super Giants (LSG) को 14 रन हराकर बाहर कर दिया है। कोलकता के ईडन गार्डन में हुए इस मुकाबले में बैंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 4 विकेट खोकर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में लखनऊ 6 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी और 14 रन से मैच हार गई। इसी जीत के साथ में अब बैंगलौर, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 में खेलती नजर आएगी।

French Open: Andrey Rublev ने कोर्ट पर आपा खोया, बैन से बाल-बाल बचे

रजत की शतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Royal Challengers Bangalore के बल्लेबाजों ने इस करो या मरो वाले मुकाबले में Lucknow Super Giants के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। हालांकि पहले ही ओवर में मात्र 4 रन पर कप्तान फाफ डू प्लेसिस का विकेट गिर गया था। लेकिन, विराट कोहली (25) ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर 66 रन की साझेदारी कर टीम को दबाव से निकाला। बीच में टीम को मैक्सवैल और लोमरोर के आउट होने से थोडे झटके मिले।

Jos Buttler ने ठोके IPL 2022 में 700 रन, कोहली के क्लब में शामिल

लेकिन, रजत ने एक छोर पर खड़े रहकर पूरे मैच को बांधे रखा। उन्होंने, दिनेश कार्तिक से साथ मिलकर 41 गेंदों में 92 रन की धुआंधार साझेदारी कर अपनी टीम को 207 रन के बड़े लक्ष्य तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। इस साझेदारी के बीच रजत और कार्तिक ने कई बार गलत शॉर्ट खेल टीम के प्रशंसकों की सांसे ही रोक दी थी। लेकिन, किस्मत के चलते इनकी हर गलती पर इन्हें जीवनदान मिलता रहा और लखनऊ से हुई गलती का पूरा फायदा उठाते हुए दोनों ही बल्लेबाजों ने अंत के कुछ ओवर में शानदार शॉर्ट खेल टीम के प्रशंसको से खूब वाहवाही लूटी।

IPL 2022: गुजरात से लड़कर हारी Rajasthan Royals, अब दूसरे क्वालिफायर में मिलेगा एक और मौका

रजत ने इस मुकाबले में अपने IPL करियर का पहला नाबाद शतक मारा है। उन्होंने 54 गेंदों में 112 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड भी मिला। वहीं, दिनेश कार्तिक ने पाटीदार का बखूबी साथ देते हुए 23 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया। Lucknow Super Giants की ओर से मोहसीन खान, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान और रवि बिशनोई ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

French Open: जोकोविच, नडाल दूसरे दौर में, ओसाका और क्रेज्सिकोवा बाहर

राहुल की पारी गई बेकार

208 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी Lucknow Super Giants की टीम को अपने मिडिल ऑर्डर से कोई सहायता नहीं मिल सकी। शुरुआत में ही ओपनर क्विंटन डी कॉक के आउट हो जाने के बाद पूरा दारोमदार कप्तान के एल राहुल के ऊपर आ गया था। उन्होंने इस जिम्मेदारी को पूरी कोशिश के साथ निभाया। राहुल ने डी कॉक के आउट होने के बाद मनन वोहरा के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, मनन 19 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

Athletics: ज्योति याराजी ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, 100 मीटर बाधा दौड़ में बनीं चैंपियन

इसके बाद उन्होंने दीपक हुड्डा के साथ में 61 गेंदों में 96 रन की अहम साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया। राहुल ने 58 गेंदों में सर्वाधिक 79 रन की कप्तानी पारी खेली। वहीं, दीपक 26 गेंदों में 45 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर बोल्ड हुए। कप्तान के एल राहुल अंतिम ओवर तक एक छोर पर रहकर बल्लेबाजी करते रहे। लेकिन, अन्य बल्लेबाजों का साथ ना मिलने पर अंत में उन्हें भी अउट होकर हार स्वीकार करनी पड़ी। Royal Challengers Bangalore की ओर से जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 43 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद सिराज, वनिंदू हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here