नई दिल्ली। IPL 2022 के 49वें मुकाबले में Royal Challengers Bangalore (RCB) ने Chennai Super Kings (CSK) को 13 रन से हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। पुणे के MCA स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में बैंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। इसी जीत के साथ Royal Challengers Bangalore अब पॉइंट्स टेबल में 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ में चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, Chennai Super Kings 10 मैचों में 7 हार और 3 जीत के साथ में 9वें स्थान पर ही है।
BCCI ने साहा को धमकाने वाले बोरिया मजूमदार पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध
बैंगलौर की अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Royal Challengers Bangalore के दोनों ओपनर कप्तान फाफ डू प्लेसिस 38 और विराट कोहली 30 ने 42 गेंदों पर 62 रनों की साझेदारी कर टीम को बढ़िया शुरुआत दी थी। इसके आलावा महिपाल लोमरोर ने 27 गेंदों में सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। Chennai Super Kings की ओर से महेश थीक्षणा ने 4 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, मोइन अली ने 2 विकेट तथा प्रिटोरियस ने 1 विकेट अपने नाम किया।
UEFA Champions League: विलारियाल को 5-2 से हराकर 10वीं बार फाइनल में लिवरपूल
चेन्नई का मिडिल ऑर्डर हुआ फ्लॉप
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Chennai Super Kings की ओपिंग जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (28) और डेवोन कॉनवे ने 40 गेंदों पर 54 रन की साझेदारी कर टीम को एक बढिया शुरुआत दी। डेवन कॉनवे ने 37 गेंदों में सर्वाधिक 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अच्छी ओपनिंग मिलने के बाद भी टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फेल होता हुआ नजर आया।
Khelo India University Games: चैंपियन बनी जैन यूनिवर्सिटी, श्रीधर ने जीते 7 गोल्ड
चेन्नई ने आखिरी के 6 ओवर में मात्र 51 रन बनाकर अपने 6 विकेट खो दिये। जिसकी वजह से टीम अपने लक्ष्य तक जाने में असफल रही। Royal Challengers Bangalore की ओर से हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड भी दिया गया।