नई दिल्ली। IPL 2022: आईपीएल में आखिरकार चेन्नई की जीत का खाता खुल ही गया। लीग के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से शिकस्त देकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। 217 रनों का विशाल लक्ष्य लेकर उतरी बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। चेन्नई की जीत के हीरो शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा रहे। शिवम दुबे ने 95 और उथप्पा ने 88 रनों की शानदार पारियां खेलीं।
बैंगलोर की ओर से शाहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 41 रन बनाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। इस तरह चेन्नई ने 23 रन से जीत हासिल की। यह चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में 200वां मैच भी था। टीम ने जीत के साथ इसे खास तरीके से सेलिब्रेट किया।
दुसरे टेस्ट मैच में South Africa ने Bangladesh को एकतरफा मुकाबले में 332 रनों से हराया
यह IPL 2022 के पांच मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत रही। टीम इससे पहले चार मैच हार चुकी है। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में दो अंकों के साथ नौवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह पांच मैचों में दूसरी हार रही। टीम इससे पहले पंजाब के खिलाफ सीजन का पहला मैच हार चुकी है। आरसीबी की टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार और छह अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।
चेन्नई की शुरुआत खराब
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही। 19 पर टीम को पहला झटका लगा। ऋतुराज गायकवाड़ 16 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोईन अली भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर रन आउट हुए। उन्हें सुयश प्रभुदेसाई ने रन आउट किया। शुरुआती 10 ओवर तक चेन्नई ने दो विकेट गंवाकर 60 रन बनाए थे। तब टीम छह के रन रेट से रन बना रही थी। इसके बाद रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की तूफानी पारी देखने को मिली। दोनों ने मैच का रुख ही बदल दिया। आखिरी 10 ओवर में (11-20) चेन्नई ने 156 रन जोड़े।
IPL 2022: हार का परचम रोकने उतरेगी Chennai Super Kings, Banglore लगा सकती है जीत का चौका
बैंगलोर को नहीं मिली अच्छी साझेदारी
217 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत खराब रही। 50 रन तक टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे। कप्तान फाफ डुप्लेसिस आठ रन, अनुज रावत 12 रन, विराट कोहली एक रन और ग्लेन मैक्सवेल 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी निभाई।
IPL 2022: Sunrisers Hyderabad की लगातार दूसरी जीत, Gujrat Titans को 8 विकेट से हराया
सुयश को महेश तीक्षणा ने क्लीन बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। सुयश 18 गेंदों पर 34 रन बना सके। इसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है। इसके बाद शाहबाज को भी तीक्षणा ने बोल्ड किया। शाहबाज 27 गेंदों पर चार चौके की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। वनिंदु हसरंगा तीन गेंदों पर सात रन बना सके। आकाश दीप का खाता भी नहीं खुला। इन दोनों को जडेजा ने पवेलियन भेजा।