नई दिल्ली। IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में Gujarat Titans (GT) ने Rajasthan Royals (RR) को 7 विकेट से हराकर अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अयोजित हुए फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर मात्र 130 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने इस लक्ष्य को अपने 3 विकेट खोकर 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस टूर्नामेंट में शुरु से पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर चल रही Gujarat Titans IPL खिताब जीतने वाली 7वीं नई टीम बन गई है।
UEFA Champions League: रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हराकर जीता अपना 14वां खिताब
राजस्थान की खराब बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Rajasthan Royals की Lशुरुआती बल्लेबाजी ठीक-ठाक होती दिख रही थी। ओपनर यशस्वी जेसवाल और जोस बटलर दोनों ही खिलाड़ी अच्छी लय में खेलते नजर आ रहे थे। लेकिन, जैसे ही यशस्वी (22) का विकेट गिरा, पूरी टीम मानो बैकफुट पर चली गई। इस विकेट के गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने जोस बटलर के साथ में स्कोर को आगे बढ़ना चाहा। लेकिन, वे भी गलत शॉट के चलते कैच आउट हो गए। सैमसन (14) का विकेट गिरने के बाद में टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
Asia Cup Hockey: भारत ने जापान को 2-1 से ठोका, टॉप-4 में पहली जीत
ओपनर जोस बटलर ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 39 रन बनाए। इस मैच में गुजरात की गेंदबाजी के सामने राजस्थान का मिड़िल ऑर्डर पूरी तरह से विफल होता नजर आया। शुरुआत से धीमी बल्लेबाजी कर रही राजस्थान को Gujarat Titans के गेंदबाजों ने पूरे मैच में अपने इशारों पर नचाया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, साई किशोर ने 2 विकेट तथा मोहम्मद शामी, यश दयाल और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिए।
Asia Cup Hockey: टॉप- 4 में भारत का मुकाबला आज जापान से
गुजरात की धीमी शुरुआत
131 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा कर रहे Gujarat Titans के बल्लेबाजों को शुरुआत मेंराजस्थान के गेंदाबाजों की गेंदाबाजी ने काफी परेशान किया। टीम के 2 विकेट मात्र 23 रन पर जाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और ओपनर शुभमन गिल ने मिलकर 53 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक ला दिया। शुभमन गिल ने 43 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए। वहीं, हार्दिक ने 30 गेंदों में 34 रन बनाए। उन्हें इस शानदार ऑलरांउडर प्रर्दशन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
French Open: नडाल और जोकोविच विजय रथ पर सवार, चौथे दौर में किया प्रवेश
5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने 19 गेंदों में 32 रन बनाकर जीत गुजरात की झोली में डाल दी। हालांकि, इस मैच में भी Rajasthan Royals के खिलाड़ियों ने छोटे से लक्ष्य का शानदार तरीके से बचाव करने की कोशिश की। लेकिन, कुछ मिस फिल्ड़िंग के चलते वे मौकों को भुनाने में नाकाम रहे। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और यजुवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिये।