IPL 2022: आज बेंगलुरु के खिलाफ हिसाब बराबर करने उतरेगी Rajasthan Royals

0
367
IPL 2022 Rajasthan Royals vs Royal challengers bangalore match 39 RR vs RCB match prediction head to head

मुंबई। Rajasthan Royals: IPL 2022 में बिलकुल नए रंग-रूप में नजर आ रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैदान में उतरेगी। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान हर हाल में जीतना चाहेगी। दरअसल, दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले में आरसीबी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। लिहाजा राजस्थान आज मैच जीतकर हिसाब बराबर करना चाहेगी।

IPL 2022: नहीं चले धोनी, अहम मुकाबले में पंजाब से 11 रनों से हारी चेन्नई

Rajasthan Royals की टीम इस साल चैंपियंस की तरह खेल रही है। अंक तालिका में राजस्थान अभी तीसरे स्थान पर है। बल्ले से जोस बटलर और गेंद से युजवेंद्र चहल राजस्थान के सबसे बड़े हथियार बनकर उभरे हैं। ऑरेंज कैप बटलर और पर्पल कैप चहल के पास है। बटलर तो इस सीजन में अभी तक 3 शतक भी लगा चुके हैं और एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा भी कर चुके हैं। इस लिहाज से राजस्थान की टीम काफी संतुलित दिखाई दे रही है।

साथ में संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल भी अब रंग में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी आक्रमण युजवेंद्र चहल के आ जाने से काफी मजबूत हो गया है। प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी पावरप्ले और डेथ ओवर्स में लगातार विकेट लेने में सफल हो रही है। अगर पूरी टीम एक यूनिट की तरह परफॉर्म करने में कामयाब रहती है तो बेंगलुरु को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

Serbia Open 2022: रूस के रुबलेव का धमाका, फाइनल में जोकोविच को दी मात

बेंगलुरु को कार्तिक-मैक्सवेल से रहेंगी उम्मीदें

बेंगलुरु में सभी की नजरें कोहली पर होंगी लेकिन कप्तान फॉफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद जैसे बल्लेबाज भी हैं जो बड़े शॉट खेलने में सक्षम हैं। इनका बल्ला चलता है तो Rajasthan Royals के गेंदबाजों की राह आसान नहीं होने वाली। बेंगलुरु की ओर से मौजूदा सत्र में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले डु प्लेसी की फॉर्म में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कार्तिक भी बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता के कारण फिनिशर की अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा रहे हैं। पिछले मैच में वह हालांकि खाता नहीं खोल सके थे।

Para Badminton International: ब्राजील में भारतीय शटलर्स की धूम, 9 गोल्ड सहित 28 पदक जीते

हर्षल-हेजलवुड पर रहेगा जिम्मा

आरसीबी के पास हर्षल पटेल के रूप में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने वाला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है लेकिन इस तेज गेंदबाज को मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड से सहयोग की जरूरत है। श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा के चार ओवर भी आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वह भी मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here