IPL 2022: लखनऊ से भिड़ेंगे रॉयल्स, ये खिलाड़ी होंगे की फैक्टर

0
817
IPL 2022: Only victory is far away from qualifying, today important match against Lucknow, Rajasthan Royals latest sports news in hindi
Advertisement

मुंबई, प्रेट्र। IPL 2022 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रायल्स के बीच रविवार को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। लखनऊ की टीम ने सत्र की अच्छी शुरुआत की और टीम अपने पहले चार में से तीन मैच जीतकर तीसरे स्थान पर चल रही है। लोकेश राहुल की टीम को अपने पहले मैच में पदार्पण कर रही एक अन्य टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद से टीम ने गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत टीम को हराया। राहुल ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से प्रभावित किया जबकि इविन लुइस, दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी ने बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करने टीम को संतुलन और स्थिरता दी।

जहां तक गेंदबाजी का सवाल है जो IPL 2022 में तेज गेंदबाज आवेश खान और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने टी-20 के कुछ स्थापित नामों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर के जुड़ने से लखनऊ की टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत हुई है। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में जीत के दौरान सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक ने भी 52 गेंद में 80 रनों की पारी खेली। बडोनी और क्रुणाल पांड्या ने भी उम्दा पारियां खेलकर टीम की जीत में योगदान दिया।

IPL 2022: Sunrisers Hyderabad ने हांसिल की सीजन की पहली जीत, चेन्नई की लगातार चौथी हार

दिल्ली के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ किफायती गेंदबाजी से कृष्णप्पा गौतम का मनोबल बढ़ा होगा और यह आफ स्पिनर रायल्स के खिलाफ भी योगदान देने को बेताब होगा। राहुल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और रविवार को वह इसमें सुधार करने का प्रयास करेंगे।

राजस्थान रॉयल्स खतरनाक फॉर्म में

लखनऊ की राह हालांकि IPL 2022 में इतनी आसान भी नहीं होने वाली क्योंकि चौथे स्थान पर चल रही राजस्थान रायल्स की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीमों में से एक के रूप में उभरी है। टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बेंगलुरु के खिलाफ हार से पहले टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स को क्रमश : 61 और 23 रन से हराया था।

Thailand Open Boxing: भारतीय बॉक्सर्स का जलवा, 3 गोल्ड सहित 10 पदक जीते

शानदार फॉर्म में बटलर

IPL 2022 में जोस बटलर शानदार फार्म में हैं और शतक जड़ने के बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 47 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेली थी। बटलर के अलावा देवदत्त पडीक्कल और शिमरोन हेटमायर भी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। कप्तान संजू सैमसन भी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने पिछले कुछ मुकाबलों में रन लुटाए। बल्ले से योगदान देने में नाकाम रहे रियान पराग को छठे नंबर पर बरकरार रखा जाता है या नहीं यह भी देखना होगा। बटलर, हेटमायर और ट्रेंट बोल्ट के रूप में तीन विदेशी खिलाडि़यों के साथ खेल रही रायल्स की टीम के पास जेम्स नीशाम जैसे आलराउंडर को खिलाने का विकल्प है जो अंतिम एकादश को अधिक संतुलित बना सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here