नई दिल्ली। Rajasthan Royals: IPL 2022 में नए रंग में नजर आ रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आज दिल्ली की चुनौती का सामना करेगी। रिषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली की टीम राजस्थान के खिलाफ पिछले प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी। आईपीएल के अपने पिछले मैच में दिल्ली ने पंजाब को शिकस्त दी थी। ऐसे में उम्मीद है कि दिल्ली की टीम इस लीग में करिश्माई प्रदर्शन कर रही राजस्थान के विजय रथ को भी रोक सकेगी। दिल्ली की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने बूते किसी भी मैच के प्रदर्शन को रेक सकते हैं।
World Boxing Championships: तैयारी में जुटी भारतीय महिला टीम, लवलीना करेंगी अगुवाई
ओपनर पृथ्वी शा जिस दिन रंग में हों, किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। हालांकि ट्रेंट बोल्ट के सामने उनकी औसत अच्छी नहीं है ऐसे में उनको इस चुनौती से पार पाना होगा। वहीं दूसरी तरफ वार्नर शानदार लय में नजर आ रहे हैं ऐसे में दिल्ली की टीम को उनसे एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी। दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो Rajasthan Royals की बल्लेबाजी उनके सामने बड़ी चुनौती होगी। कुलदीप यादव लगातार विकेट ले रहे हैं। इस मैच में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आज Rajasthan Royals से भिड़ेगी दिल्ली, इन दिग्गजों के बीच होगी रोमांचक जंग
ओपनिंग अच्छी होना जरूरी
पृथ्वी शा और डेविड वार्नर के रूप में टीम के पास बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है लेकिन बोल्ट के सामने शा उतने कामयाब नहीं रहे हैं। ऐसे में वे बोल्ट का तोड़ कैसे निकालते हैं ये देखना जरूरी है। टीम के लिए खास बात ये है कि वार्नर लगातार अच्छे फार्म में हैं और वे रन बना रहे हैं।
दिल्ली की सबसे बड़ी चिंता इसका मध्यक्रम है। रिषभ पंत, रोवमैन पावेल, सरफराज खान और ललित यादव के तौर पर टीम के पास विकल्प तो हैं लेकिन वे अपनी क्षमता के अनुसार खेल नहीं पा रहे हैं। पंत 6 मैच खेल चुके हैं लेकिन अब तक उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली है। ऐसे में Rajasthan Royals की मजबूत गेंदबाजी के सामने टीम के मध्यक्रम को रंग में आने की जरुरत है।
IPL 2022: Dhoni के तूफान में उड़ी Mumbai Indians, लगातार सातवीं हार
दिल्ली की गेंदबाजी शानदार फार्म में
खलील अहमद, शार्दूल ठाकुर और मुस्तफिजुर रहमान के रूप में टीम के पास तेज गेंदबाजी विकल्प है। आनरिक नोकिया को लेकर अब भी संशय की स्थिति बनी हुई है। स्पिन गेंदबाजी में टीम के पास कुलदीप यादव हैं जो शानदार फार्म में चल रहे हैं और 13 विकटों के साथ पर्पल कैप की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलाना पिछले मैच में अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन-
पृथ्वी शा डेविड वार्नर, सरफराज खान, रिषभ पंत(कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद।