नई दिल्ली। Rajasthan Royals: IPL 2022 में जीत के घोड़े पर सवार राजस्थान रॉयल्स ने लीग के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही राजस्थान बेहतर रन औसत के आधार पर अंक तालिका में गुजरात को पीछे छोड़कर टॉप पर आ गई है। संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान की टीम ने पहले तो बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 222 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। इसके बाद बेहतर गेंदबाजी के दम पर दिल्ली को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया। Rajasthan Royals की जीत में एक बार फिर जोस बटलर हीरो रहे। बटलर ने 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। जबकि टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट हांसिल किए।
Match Report – #RR climbed to the top of the table with a 15-run victory after Jos Buttler slammed his third century of the season and propelled RR to a mammoth total of 222/2 – by @mihirlee_58
READ – https://t.co/8jXE1uWcji #TATAIPL #DCvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2022
Rajasthan Royals के 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने तेज शुरुआत की। डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 27 गेंदों में 43 रन जोड़े। हालांकि वॉर्नर 14 गेंदों में 28 रन बनाकर हो गए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने सैमसन के हाथों कैच कराया। सरफराज खान भी एक रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए।
Asian Wrestling Championships 2022: सरिता और सुषमा ने भारत को दिलाए कांस्य पदक
पृथ्वी शा को आर अश्विन ने 37 रन पर बोल्ट के हाथों कैच करवा दिया। कप्तान रिषभ पंत को प्रसिद्ध कृष्णा ने 44 रन पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल को चहल ने एक रन पर बोल्ड कर दिया। शार्दुल ठाकुर 10 रन पर रन आउट हो गए। पावेल ने 15 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली और आउट हो गए। Rajasthan Royals की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।
Buttler bags another Player of the Match award for his excellent knock of 116 as @rajasthanroyals win by 15 runs.#TATAIPL #DCvRR pic.twitter.com/3V37XM1n6A
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2022
बटलर की शतकीय पारी
Rajasthan Royals के लिए देवदत्त पडीक्कल और जोस बटलर ने बेहतरीन शुरुआत की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की शतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी को खलील अहमद ने पडीक्कल को पगबाधा आउट करके तोड़ा। उन्होंने 35 गेंदों पर 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। बटलर ने इस मैच में 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस मैच में 65 गेंदों पर 9 छक्के व 9 चौकों की मदद से 116 रन की पारी खेली और मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर वार्नर के हाथों लपके गए। कप्तान संजू सैमसन 19 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। संजू ने अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के और 5 चौके लगाए। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली।
Asian Games: महिला टीम से Saina Nehwal बाहर, कॉमनवैल्थ में भी जगह नहीं
आखिरी ओवर में हुआ बड़ा ड्रामा
आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 6 छक्कों की जरूरत थी। रॉवमैन पावेल ने ओबेड मकॉय के इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जमा दिए। सारा विवाद तीसरी गेंद को लेकर हुआ। पावेल ने जब गेंद को हिट किया तब वह कमर से ऊपर दिखाई दे रही थी। इस तरह नियम के तहत उसे नो-बॉल दिया जाना चाहिए था। अंपायर ने ऐसा नहीं किया और न ही मामले को थर्ड अंपायर को रेफर किया। दिल्ली के डगआउट में मौजूद कप्तान पंत और कोच प्रवीण आमरे का मानना था कि गेंद कमर से ऊपर थी और नो-बॉल दिया जाना चाहिए। अंपायर के फैसले से नाराज पंत ने अपने बल्लेबाजों को ग्राउंड से वापस आने कह दिया। बल्लेबाज वापस भी आने लगे थे। इसके बाद कोच आमरे अंपायर के पास गए लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। वे चाह रहे थे कि अंपायर कम से कम मामले को थर्ड अंपायर के पास रेफर करे।