IPL 2022: लगातार तीसरी जीत के साथ टॉप पर Rajasthan Royals, बैंगलौर को 29 रन से हराया

0
462
IPL 2022 Rajasthan Royals on top with third consecutive win, beat Bangalore by 29 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @rajasthanroyals
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 39वें मैच में Rajasthan Royals (RR) ने Royal Challengers Bangalore (RCB) को 29 रन से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबजी करते हुए 8 विकेट खोकर 144 रन का साधारण सा स्कोर बनाया था। जवाब में बैंगलौर की टीम मात्र 115 रन पर ही ऑलआउट हो गई। लगातार तीसरी जीत के साथ राजस्थान अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है।

IPL 2022: करोड़ों में बिके लेकिन अभी तक पहले मैच के इंतजार में ये खिलाड़ी

राजस्थान ने फिर की बल्लेबाजी से छेड़खानी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Rajasthan Royals की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम के अपर ऑर्डर के बल्लेबाजों काफी निराश किया। ओपनर देवदत्त पेडीकल (7) और जॉस बटलर (8) ने अपने विकेट जल्दी गंवा दिये। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे अश्विन भी मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गये। टीम ने अपने बल्लेबाजी क्रम के साथ इस बार भी छेड़छाड़ की।

Team India: ये खिलाड़ी हो सकते हैं दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सीरीज से बाहर, BCCI तैयारी में जुटा

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले अश्विन को इस बार टीम ने दूसरे विकेट के लिए ही भेज दिया। हर बार की तरह इस बार भी यह कोशिश नाकाम रहती नजर आई। टीम ने अपने 5 विकेट मात्र 99 रन पर ही खो दिये। लेकिन छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने 31 गेंदों पर 56 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 144 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। Royal Challengers Bangalore ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर Rajasthan Royals के बल्लेबाजों को पूरी तरह से चौंका दिया। बैंगलौर की ओर से जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद सिराज और वनिंदु हसरंगा ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।

La Liga: रायो वालेकानो ने बार्सिलोना को हराया, रियल मैड्रिड की लॉटरी लगी

Rajasthan Royals ने गेंदबाजों से की वापसी

144 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Royal Challengers Bangalore की टीम मात्र 115 रन पर ही सिमट गई। टीम में पारी की शुरुआत से ही दबाव देखने को मिला। इस सीजन में पहली बार ओपनिंग कर रहे बैंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का ख़राब फॉर्म अभी भी जारी है। वे मात्र 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर रियान पराग के हाथों कैच आउट हो गए।

वहीं, कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 21 गेंदों में मात्र 23 रन ही बना सके। पूरी टीम में से फाफ ही टॉप स्कोरर रहे। बल्लेबाजी में नाकाम होने के बाद 144 रन के मामूली से स्कोर को बचाने उतरे Rajasthan Royals के गेंदबाजों ने अपना फर्ज बखूबी निभाया। राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में 20 देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

IPL 2022: नहीं चले धोनी, अहम मुकाबले में पंजाब से 11 रनों से हारी चेन्नई

वहीं, अश्विन ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए। इसी के साथ अश्विन ने नया रिकॉर्ड भी बना लिया। वे टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 272 मैचों में 271 विकेट लिए हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here