IPL: बैंगलोर से हार के बाद भी यहां टॉप पर राजस्थान रॉयल्स

0
391
IPL 2022 Rajasthan Royals on top points table even after losing against Bangalore
Advertisement

नई दिल्ली। IPL में सभी टीमें कम से कम 2 मैच खेल चुकी हैं। इस सत्र से लीग में 10 टीमें शामिल होने के कारण मैचों की संख्या भी बढ़ गई है। हर मैच के साथ अंक तालिका में बदलाव जारी है। मंगलवार को बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को शिकस्त दे दी। यह लीग में राजस्थान की पहली हार रही। हालांकि इस हार के साथ ही अंक तालिका में खासा बदलाव हुआ है।

IPL के मीडिया राइट्स से BCCI की बल्ले-बल्ले, इतने करोड़ कमाने की तैयारी

राजस्थान की टीम अब भी 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ IPL अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। राजस्थान ने पहले मैच में हैदराबाद को जबकि दूसरे मैच में मुंबई को हराया। जबकि तीसरे मैच में बैंगलोर से उसे हार मिली। दूसरे नंबर पर कोलकाता की टीम है जिसके खाते में 4 अंक हैं लेकिन उसने तीन मैच खेलने के बाद यह अंक अर्जित किए हैं। इस टीम ने पहले मुकाबले में चेन्नई (CSK) को हराया था तो वहीं आरसीबी के खिलाफ हार का सामना किया था। तीसरे मैच में पंजाब की टीम को हराकर दो अंक हासिल किए थे।

IPL 2022: Dinesh Karthik के तूफ़ान में उड़े रॉयल्स, बैंगलौर ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया

तीसरे स्थान पर दो मैच में दो जीत हासिल करने वाली गुजरात की टीम है। इस टीम ने पहले मैच में पहली बार सीजन में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था तो वहीं दूसरे मैच में दमदार मानी जाने वाली दिल्ली कैपिटल्स को मात दिया। चौथे नंबर पर पंजाब की टीम है जिसने 3 मैचों में 2 जीत दर्ज की है। सोमवार को खेले गए मैच में जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ की टीम 5वें नंबर पहुंच गई है।

IPL 2022: Jos Buttler के रॉयल शतक से राजस्थान की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत

IPL अंक तालिका में छठे स्थान पर अब बैंगलोर की टीम पहुंच गई है। मंगलवार को उसने राजस्थान को हराकर 3 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम है जिसके पास केवल 2 अंक हैं वह छठे से सातवें नंबर पर चली गई है। आठवां स्थान 5 बार की चैंपियन इस सीजन जीत का खाता खोलने की तलाश में मुंबई की टीम है। वहीं चार बार खिताब जीतने वाली चेन्नई की टीम 9वें नंबर पर है तो हैदराबाद की टीम सबसे नीचे आखिरी पायदान पर है और उसे जीत का खाता खोलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here